
वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट (सोर्स - सोशल मीडिया)
Assam Thief Dance : असम के शिवसागर जिले से एक अजब-गजब मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान भी किया और हंसा भी दिया। यहां एक चोर चोरी करने के इरादे से एक वेयरहाउस में घुसा, लेकिन लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस को फोन तो कर दिया गया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले लोगों ने चोर को एक अनोखी सजा देने का फैसला किया।
सजा यह थी कि चोर को लोगों के सामने नाचकर दिखाना होगा। बस फिर क्या था- लोगों ने लीजेंडरी गायक जुबीन गर्ग का गाना चलाया और चोर को ठुमके लगाने को कहा। वीडियो देखकर किसी को समझ नहीं आया कि सिर पकड़ा जाए या इंटरनेट की क्रिएटिविटी को सलाम किया जाए।
😄😄
Two young thieves were caught by locals in Dhaiali, Sivasagar — and the ‘punishment’ was legendary.
They were made to dance non-stop for 2 hours to Zubeen Garg’s songs, and After the ‘punishment performance,’ the crowd cooled them down with tea and biscuits before handing… pic.twitter.com/ZlKK6MOD0Y — Oxomiya Jiyori 🇮🇳 (@SouleFacts) November 20, 2025
1 मिनट 4 सेकंड के इस वीडियो में चोर बिना किसी झिझक के डांस करता दिख रहा है। गाना बजते ही वह ऐसे थिरकने लगा मानो चोरी नहीं, स्टेज शो करने आया हो। आसपास खड़े लोग भी पूरे मजे ले रहे थे, कोई वीडियो बना रहा था, कोई हंस रहा था और कोई चोर की डांस परफॉर्मेंस को रेट कर रहा था।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। एक यूजर ने मजाक में लिखा कि वह होता तो चोर को कुर्सी में बांधकर अल्ताफ राजा के गाने सुनाता। वहीं, किसी ने इसे “म्यूजिकल पनिशमेंट” तक कह दिया।
ये खबर भी पढ़ें : लखनऊ में डेढ़ साल के बच्चे की पीठ पर उगी 14 सेंटिमीटर लंबी पूंछ, डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाली
स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस को आने में समय था, इसलिए उन्होंने चोर को भागने से रोकने के लिए उसे नचवाने का तरीका अपनाया। मजेदार बात यह है कि लोगों ने चोर को सिर्फ प्रताड़ित नहीं किया, बल्कि बीच-बीच में चाय और बिस्कुट भी खिलाए। फिर दोबारा गाना चलाया और उससे नचवाया।
यह सिलसिला करीब दो घंटे तक चला, जब तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच गई। पुलिस के आने के बाद इस ‘डांस-सजा’ का अंत हुआ और चोर को हिरासत में ले लिया गया। घटना भले ही वायरल कंटेंट बन गई हो, लेकिन इसने सोशल मीडिया पर कानून, भीड़ के व्यवहार और मजाक में की जाने वाली सजा पर चर्चा भी छेड़ दी है।






