
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Hyena Leopard Fight : जंगल का तेंदुआ भले ही शेर या बाघ जितना ताकतवर न माना जाए, लेकिन उसे एक बेहद खतरनाक शिकारी माना जाता है। अपनी फुर्ती, ताकत और अचानक हमला करने की क्षमता के लिए तेंदुआ जाना जाता है।
लेकिन जब वही तेंदुआ किसी अनहोनी से चौंक जाए, तो नजारा बिल्कुल अलग हो जाता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुआ चैन से बैठा नजर आता है और पीछे से अचानक एक लकड़बग्घा आ जाता है।
Hyena gives Leopard the fright of its life! pic.twitter.com/d78qoXXKj1 — Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) December 5, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ जंगल में पीठ करके आराम कर रहा होता है और उसे आसपास की किसी भी हलचल की भनक तक नहीं लगती। इसी दौरान पीछे से एक लकड़बग्घा धीरे-धीरे उसके पास पहुंच जाता है।
जैसे ही तेंदुआ पलटकर देखता है, वह एकदम अटैकिंग मोड में आ जाता है। उसके चेहरे के हाव-भाव साफ दिखाते हैं कि वह बुरी तरह चौंक गया है। हालांकि तेंदुआ हमला नहीं करता, लेकिन उसकी दहाड़ और बॉडी लैंग्वेज डर को साफ जाहिर करती है।
ये खबर भी पढ़ें : गुरुग्राम की इस सोसायटी में होती है ‘कृत्रिम बारिश’, AQI कम रखने का अनोखा जुगाड़ वायरल
जानकारों के मुताबिक, तेंदुआ अकेले में लकड़बग्घे से ज्यादा ताकतवर होता है, लेकिन लकड़बग्घे अक्सर झुंड में हमला करते हैं। यही वजह है कि तेंदुआ किसी भी लकड़बग्घे को देखकर सतर्क हो जाता है, क्योंकि उसे डर रहता है कि कहीं आसपास उसका झुंड न हो।
इसी कारण तेंदुआ अपने शिकार को भी पेड़ पर ले जाकर खाता है। यह वीडियो X पर @AMAZlNGNATURE अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि “शिकारी भी कभी-कभी शिकार जैसा डर जाता है।”






