अमेरिका में निकली भारतीय बारात
न्यूयॉर्क: भारत में शादियों में निकलने वाली बारात से सड़क जाम होना आम बात है। लेकिन अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाले लोगों की आंखें उस वक्त खुली की खुली रह गईं जब यहां की सबसे प्रसिद्ध वॉल स्ट्रीट पर एक भारतीय बारात निकली। जिसमें बरातियों ने झूम-झूम के वॉल स्ट्रीट को भारत बना दिया और सड़क को बंद करना पड़ गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा वीडियो न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध वॉल स्ट्रीट का है। वॉल स्ट्रीट को दुनिया के सबसे तेज कारोबारी गलियों में गिना जाता है। जहां कभी कुछ नहीं रुकता, लेकिन वॉल स्ट्रीट उस समय थम गया जब एक भारतीय शादी में शामिल 400 बराती सड़क पर उतर आए। इसके चलते ट्रैफिक तक रोक दिया गया।
वायरल वीडियो में वॉल स्ट्रीट पर एक साथ 400 लोग डीजे की बीट्स पर ठुमके लगाते दिख रहे हैं। यह नजारा आपको भी थिरकने पर मजबूर कर देगा। वीडियो में ढोल-नगाड़े से लेकर सारा इंतजाम है। शादी में शामिल एक आदमी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। djajmumbai नाम के यूजर ने वीडियो अपलोड करते हुए लिखा 400 लोगों की बारात के लिए वॉल स्ट्रीट को बंद कर दिया, ये किसने सोचा होगा? निश्चित तौर पर यह जीवन में एक जादुई लम्हा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, बारात में फूफा नजर नहीं आ रहे हैं?
अमेरिका के न्यूयॉर्क का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, क्या आपने इसके लिए कोई स्पेशल परमिशन ली थी? एक यूजर ने लिखा, यह निश्चित तौर पर उत्तर भारत के लोगों का व्यवहार है। एक यूजर ने लिखा, चाहे जितने अमीर हो जाएं, नाचेंगे तो सड़क पर ही। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, तभी ट्रंप इन लोगों को डिपोर्ट कर रहा है।