शाहरुख खान और उस्मान तरिक (फोटो- सोशल मीडिया)
Caribbean Premier League 2025: इस वक्त कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 का टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस दौरान कई नामी हस्तियों की टीम अपना जौहर दिखा रही हैं। इसी कड़ी में सीजन के चौथे मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और ट्रिनबागो राइडर्स की बीच मुकाबला खेला गया। बता दें कि ट्रिनबागो नाइट राइडर्स शाहरुख खान की टीम है।
किंग खान की टीम के लिए लिए अनुभवी किवी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इसके अलावा पाकिस्तान के गेंदबाज ने किंग खान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। एक तरफ मुनरो ने शतक जड़कर अपना जलावा दिखाया तो वहीं, पाकिस्तान खिलाड़ी ने 4 विकेट लेकर विरोधी टीम के हौसलें पस्त किए।
नाइट राइडर्स के द्वारा दिए गए 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम के लिए पहला झटका जल्द लगा। इस दौरान काइल मेयर्स सिर्फ 32 रन बनाकर पवेलियन चले गए। दूसरी तरफ से आंद्रे फ्लेचर ने 41 रन की पारी खेली। वहीं, रिली रोसो ने भी अहम 38 रन बनाए।
अंत में कप्तान जेस होल्डर ने 44 रन बनाए। इस पारियों के बाद भी पैट्रियट्स की टीम मुकाबला 12 रनों के अंतर से हार गई। मुकाबले में शाहरुख खान की टीम के लिए पाकिस्तानी गेंदबाज उस्मान तरिक ने महत्वपूर्ण गेंदबाजी की। उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए। इसके अलाव मोहम्मद आमिर भी 1 विकेट लेने में सफल हुए।
Colin Munro’s big hundred and four wickets from Usman Tariq steer Trinbago Knight Riders to a comfortable win 👏
Scorecard 🔗 https://t.co/6rlnkTEwik pic.twitter.com/zBKQWAGbUR
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 17, 2025
इस साल कॉलिन मुनरो कैरेबियान प्रीमियर लीग 2025 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं। इस टीम के लिए उनका रोल सलामी बल्लेबाज का है। इस दौरान उन्होंने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए खिलाफ मुकाबला खेला। इस मैच में उनके बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिला। जी हां, मुनरो ने अपने बल्ले का जादू दिखाते हुए महज 57 गेंदों पर 120 रन की विस्फोटक पारी खेली।
ये भी पढें: आकाश दीप का युवाओं को संदेश, कहा- आत्मविश्वास, मेहनत और अनुशासन ही सफलता की चाबी
कॉलिन मुनरो की इस शतकीय पारी में कुल 20 बाउंड्री शामिल रही। इससे पहले उन्होंने सिर्फ 50 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट के साथ अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने अपना शतक छक्के के साथ पूरा किया। जिसके बाद उन्होंने अगली दो गेंदों में दो चौके लगाए।