नीला ड्रम जिसमें शव मिला, फोटो: सोशल मीडिया
Dead Body Found In Blue Drum: अलवर में एक ऐसा हत्याकांड हुआ जिसने कई महीने पुरानी मेरठ के मुस्कान हत्याकांड की याद दिला दी। दरअसल रविवार को एक मकान की छत पर रखे नीले प्लास्टिक ड्रम से 35 वर्षीय हंसराम का शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई। यह घटना मेरठ के चर्चित “नीले ड्रम वाले मुस्कान कांड” के जैसी है, जिसमें शव छिपाने के लिए बिल्कुल इसी तरह नीले ड्रम का इस्तेमाल किया गया था।
रविवार की शाम किशनगढ़बास कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बुजुर्ग महिला छत पर गई और नीले ड्रम से तेज बदबू आने की भनक लगी। महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्रम खोला तो उसमें कपड़ों में लिपटा 35 साल के युवक हंसराम का शव मिला।
मकान मालिक मिथलेश ने बताया कि मृतक हंसराम अपने परिवार के साथ करीब डेढ़ महीने पहले ही यहां किराए पर रहने आया था। घटना से कुछ दिन पहले से उसकी पत्नी और बच्चे गायब हैं। पुलिस को शक है कि हत्या की गुत्थी में परिवार की भूमिका अहम हो सकती है।
यह घटना मेरठ के चर्चित “नीले ड्रम वाले मुस्कान कांड” से मेल खाती है, जिसमें पत्नी ने अपने पति की हत्या कर शव को ड्रम में भर दिया था। शव का पता ना चल पाए इसके लिए ड्रम को सीमेंट से सील कर दिया गया था। इन दोनों मामलों में शव छिपाने के लिए लगभग एक ही तरीके का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने साहसिक कदम लेते हुए देश को बनाया आत्मनिर्भर, पीएम ने जन्मदिन पर दी बधाई
डीएसपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का मानना है कि हत्याकांड में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। नीले ड्रम से शव मिलने की खबर आग की तरह फैल गई। लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे। फिलहाल पुलिस मृतक के परिवार के लापता सदस्यों की तलाश में जुटी है।