(social media)
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कार सवार युवक ने एक सोसाइटी में जाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन सोसाइटी के गेट पर तैनात सिक्युरिटी गार्ड ने किसी वजह से उसे गेट पर ही रोक दिया। जिससे चलते युवक को गुस्सा आ गया और दोनों में जुबानी जंग शुरू हो गई, जो बाद में हाथापाई और लाठी-डंडे पर जाकर खत्म हुई। जिसके बाद पुलिस को काॅल करके बुलाया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली लीजर वैली विला सोसाइटी का है। जहां एक कार सवार युवक सोसाइटी में एंट्री करने वाला था। लेकिन सिक्युरिटी गार्ड ने किसी वजह से युवक को गेट पर ही रोक दिया। जिसके बाद पहते युवक ने सिक्युरिटी गार्ड को समझाने की कोशिश की, पर इस दौरान दोनों में एंट्री को लेकर तीखी नोक-झोक हो गई। जिसके बाद दोनों ने लड़ना शुरू कर दिया और देखते ही देखते लाठी-डंडे निकल आए।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक गुस्से में सोसाइटी की गेट पर सिक्युरिटी गार्ड से एंट्री को लेकर बहस कर रहा है, और उसकी कार सोसाइटी के गेट पर ही खड़ी है। इस दौरान उनके आसपास दूसरे सिक्युरिटी गार्डस और लोग युवक के साथ आए लोग भी खड़े हैं।
Kalesh b/w A guy and guards of Amrapali Leisure valley society guards over the entry of Car, Noida UP pic.twitter.com/JVqTzD4HdW
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 23, 2025
लेकिन दोनों की बहस थोड़ी तेज हो जाती है जिसके बाद युवक गुस्से में आकर गार्ड को धक्का मार देता है। जिसके बाद सिक्युरिटी गार्ड भी गुस्से में आकर युवक के साथ हाथापाई करने लगता है। जिसमें उसका साथ सिक्युरिटी गार्ड भी देते नजर आते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथापाई शुरू होते ही एक सिक्युरिटी गार्ड कहीं से डंडा ले आता है और दूसरे पक्ष के लोगों को पीटना शुरू कर देता है। जिससे दूसरे पक्ष के लोगों खून निकलने लगता है।
अन्य वायरल खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
युवक और सोसाइटी के सिक्युरिटी गार्ड के बीच लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो लेकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहें है। एक यूजर ने कमेंट किया कि, नोएडा में कार को लेकर ऐसी लड़ाई होती रहती है। वहीं एक अन्य यूजर ने इसे एब्सलूट सिनेमा बताया।