Photo- @Baldeepbti/Twitter
कोरोना (Corona Virus) का कहर दुनियभर में बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में भारत (India) इस महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित है। कोरोना से बचाव के लिए अब सरकार कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) भी देना शुरू कर चुकी है। वहीं कोरोना से बचाव के लिए कई वीडियो (Viral Video) भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होते रहते हैं। जिसमें लोगों को टिप्स (Tips) बताए जाते हैं कि वह घर पर ही रह कर कैसे अपने आप को सुरक्षित रख सकें। लेकिन, कठिन परिस्थिति में डॉक्टर (Doctors) की सलाह ही लेनी चाहिए, न कि अपने मन से इलाज करना चाहिए, अन्यथा ये लापरवाही आपको और भी ज़्यादा मुसीबत में डाल सकती है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर होम्योपैथी की एक दवा (Homeopathy Medicine) का पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि उसे लेने से आपका ऑक्सीजन लेवल (Oxygen Level) बढ़ सकता है। तो चलिए जानते हैं क्या है इस वायरल की सच्चाई?
वायरल पोस्ट में लिखा है, “ऑक्सिजन लेवल गिर रहा है तो ऑक्सीजन मिलने का इंतजार मत करो। ASPIDOSPERMA Q 20 बूँद एक कप पानी मे देने से ऑक्सिजन लेबल तुरंत मेंटेन हो जाएगा जो हमेशा बना रहेगा। ये होम्योपैथिक मेडिसिन है।” इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Rationable नाम से शेयर किया गया है।
Surprise, surprise, a homeopath is taking advantage of the oxygen shortage.
A new WhatsApp post claims a homeopathic treatment called Aspidosperma Q and Vanadium can be used to increase blood #oxygen.
Insidious quackery taking advantage of the #OxygenShortage and #COVID19 pic.twitter.com/7x5ZGbCI99
— Rationable (@berationable) April 27, 2021
वैज्ञानिक सलाहकार डॉ। एके द्विवेदी के अनुसार, ‘इस दवा के साथ कार्बो वेज भी दी जा रही है उससे काफी लोगों को फर्क भी पड़ा है। अगर ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल कुछ प्वाइंट्स कम होता है तो इससे मेंटेन हो सकता है। लेकिन, परेशानी ज्यादा होने पर ऑक्सीजन का सपोर्ट चाहिए ही होता है। ‘वेबदुनिया’ की रिपोर्ट्स के मुताबिक।
इंदौर के गुजराती होमियो मेडिकल कॉलेज की लेक्चरर डॉ सरिता जैन (एमडी) ने इस संदर्भ में बताया कि, ‘ऑक्सीजन लेवल उस समय के लिए जरूर बढ़ सकता है, लेकिन यह हमेशा के लिए मेंटेन रहेगा यह झूठ है। इस दवा के साथ मरीज को कार्बो वेज भी लेना पड़ेगा। वह ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने में मदद करता है। मौजूदा समय में 85 प्वाइंट से कम पर भी ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम की जरूरत पड़ रही है। ऐसे में अगर मरीज का ऑक्सीजन लेवल 90 से ऊपर है, तो यह कारगर हो सकता है, लकिन इससे नीचे होने पर डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें। इंफेक्शन जिस तरह से लंग्स में फैल रहा है ऐसे में रिस्क लेना जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।’
आज का समय बहुत ही खराब है, ऐसे में बिना डॉक्टर की सलाह लिए किसी भी दवाइयों को लेना खतरे को अपनी ओर बुलाने जैसा है। भले ही सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट सही हो, लेकिन आपकी बॉडी टाइप और लक्षण के अनुसार ही दवाइयां दी जाती हैं। साथ ही होम्योपैथी दवाई भी हर व्यक्ति में बीमारी के लक्षण को समझ कर ही दी जाती है।