Ghaziabad School Teacher Teaching Poem With Dance To Students Video Viral
गाजियाबाद के स्कूल की मैडम के पढ़ाने का तरीका हुआ वायरल, वीडियो देखकर आप भी बोल उठेंगे वाह!
वायरल वीडियो गाजियाबाद के ओरिएंटल स्कूल का है। इस वीडियो में अध्यापिका बच्चों को हिंदी कविता पढ़ा रही हैं। साथ ही बच्चों को म्यूजिक के साथ डांस स्टेप भी सिखा रही हैं। वीडियों में नन्हें मुन्ने बच्चों का डांस इतना क्यूट है कि वीडियो पोस्ट करते ही वायरल हो गया। वायरल वीडियो को देखकर आप भी वाह तो कर ही उठेंगे।
टीचर ने छात्रों के साथ किया डांस (सौजन्य- वायरल वीडियो)
Follow Us
Follow Us :
नवभारत डेस्क: इंटरनेट, इंस्टाग्राम और रील्स के युग में प्रतिदिन हमारी आंखों के सामने से कई ऐसे वीडियोज गुजरते हैं। तमाम ऐसे भी वीडियोज होते हैं जो निकल जाने के बाद भी जेहन में ठहर जाते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में क्यूटनेस इतनी ओवरलोडेड है कि देखकर आप भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक सकेंगे।
वायरल वीडियो गाजियाबाद के ओरिएंटल स्कूल का है। इस वीडियो में अध्यापिका बच्चों को हिंदी कविता पढ़ा रही हैं। साथ ही बच्चों को म्यूजिक के साथ डांस स्टेप भी सिखा रही हैं। वीडियों में नन्हें मुन्ने बच्चों का डांस इतना क्यूट है कि वीडियो पोस्ट करते ही वायरल हो गया। वायरल वीडियो को देखकर आप भी वाह तो कर ही उठेंगे।
करीब एक सप्ताह पहले orientalpublicschool31_ हैंडल से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक करीब 46 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कई यूजर्स वीडियो में दिख रही टीचर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं तो कुछ उनके पढ़ाने के तरीके की प्रशंसा कर रहे हैं।
इसके साथ ही साथ यूजर्स बच्चों के क्यूट डांस को लेकर भी तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स तो कमेंट में यह भी लिख रहे हैं कि ‘काश मैं खुद का ए़डमिशन ऐसे स्कूल में करा पाता और फिर से बच्चा बन पाता’ वहीं एक यूजर ने लिखा कि ‘काश हमारे स्कूल में भी ऐसी कोई टीचर होती तो पढ़ने में मज़ा आता।’
इसके साथ ही कई यूजर्स अपने बच्चों का एडमिशन भी ऐसे स्कूल में कराने को लेकर उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। एक्स (पहले ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा कि “मैं निश्चित रूप से चाहूँगा कि मेरा बच्चा इस तरह से सीखे और उसे ऐसे स्कूल में एडमिशन दिलाने पर विचार करूँगा। यह बहुत मजेदार लगता है।”
Ghaziabad school teacher teaching poem with dance to students video viral