
ईरान में महिलाओं का अनोखा विरोध प्रदर्शन (सोर्स- सोशल मीडिया)
Iran Women Protest with Cigarette: ईरान में महंगाई और आर्थिक संकट के विरोध में शुरू हुआ आंदोलन अब सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ जनाक्रोश का रूप ले चुका है। इसी बीच ईरान की महिलाएं भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में खुलकर सामने आ रही है, जहां उन्होंने सड़कों पर उतरने के साथ सोशल मीडिया को अपना हथियार बनाया है और अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में महिलाएं खामेनेई की तस्वीरों को सिगरेट से जलाते हुए दिखाई दे रही हैं, जो न केवल राजनीतिक सत्ता के खिलाफ विरोध बल्कि महिलाओं पर लगाई गई सामाजिक पाबंदियों, जैसे अनिवार्य हिजाब, को भी चुनौती देने का प्रतीक बन चुका है। इस विरोध ने X, Instagram और Telegram जैसे प्लेटफार्मों पर तेजी से लोकप्रियता प्राप्त की है और वैश्विक डिजिटल आंदोलन का रूप ले लिया है।
प्रदर्शनकारियों ने खामेनेई की सत्ता को चुनौती देते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है और दिवंगत शाह के बेटे रेजा पहलवी को सत्ता सौंपने के नारे लगाए हैं। यह आंदोलन हर आयु वर्ग और सामाजिक वर्ग के लोगों द्वारा समर्थित है। रेजा पहलवी ने हाल ही में प्रदर्शनकारियों के समर्थन का ऐलान किया था। साथ ही उन्होंने ईरानी सेना से भी अपील की है कि वो प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हथियारों का इस्तेमाल न करें।
ईरान में बढ़ती महंगाई, गिरती मुद्रा और खाद्य कीमतों ने जनता के बीच असंतोष को और गहरा कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी दफ्तरों को आग लगा दी और नेताओं की तस्वीरें जलाते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया। यह आंदोलन 2022 में महसा अमीनी की मौत के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों का एक नया रूप है।
यह भी पढ़ें: मजबूर हो गए खामेनेई! प्रदर्शनों पर पहली प्रतिक्रिया आई सामने, सरकारी मीडिया के जरिए बयां किया दर्द
पिछले कुछ दिनों में विरोध और भी उग्र हो गया है और यह पूरे देश में फैल चुका है। अब तक, इन प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में 45 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और 2,270 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ईरानी सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है, जिसमें आंसू गैस, पानी की तोपें और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया गया। इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाकर विरोध को दबाने का प्रयास भी किया गया है।






