
वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट - (सोर्स- सोशल मीडिया)
AI Generated Video : बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) गयानेश कुमार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पैर छू रहे हैं।
कई लोगों ने इसे चुनाव आयोग की कथित “भक्ति” बताते हुए कहा कि इस वजह से बिहार के चुनाव नतीजों पर भरोसा नहीं किया जा सकता। एक फेसबुक यूजर ने वीडियो के साथ लिखा कि “जो लोग जानना चाहते हैं कि बिहार में ऐसा रिजल्ट क्यों आया, वो इस वीडियो को देखें।” यह दावा सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रहा है। (अर्काइव)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का स्क्रीनशॉट।
वीडियो को ध्यान से देखने पर कई अजीब चीजें नजर आती हैं। जब गयानेश कुमार शॉल अमित शाह के कंधे पर रखते हैं, तो शॉल का दूसरा सिरा बिना किसी साधारण हरकत के खुद ही शाह के हाथ के पास पहुंच जाता है।
इसके अलावा दोनों के हाथों की हरकतें भी नॉर्मल नहीं दिखतीं। इन अटपटे मूवमेंट्स ने संकेत मिलता है कि इस वीडियो के साथ तकनीकी छेड़छाड़ की गई है।
जब वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया गया, तो हमें कंटेंट गार्डन नाम की वेबसाइट पर एक रियल फोटो मिली। इस फोटो में ठीक वही सीन था, जब गयानेश कुमार अमित शाह के कंधे पर शॉल डाल रहे थे लेकिन वेबसाइट पर हमें किसी तरह का पैर छूने या झुकने वाली कोई फोटो नहीं मिली।
वेबसाइट पर मौजूद फोटो का स्क्रीनशॉट।
यह तस्वीर 2023 की बताई गई है, जब गयानेश कुमार सहकारिता मंत्रालय में सचिव थे और उन्होंने एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में अमित शाह को सम्मानित किया था। वेबसाइट का लिंक…
ये खबर भी पढ़ें : बिहार चुनाव जीतने के बाद मैथली ठाकुर लंदन घुमने नहीं गईं, पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल
इसके बाद हमें इस कार्यक्रम का पूरा वीडियो YouTube चैनल “Krishi Jagran Business” पर मिला। वीडियो की शुरुआत में साफ देखा जा सकता है कि ज्ञानेश कुमार सिर्फ शॉल ओढ़ा रहे हैं, लेकिन कहीं भी वह अमित शाह के पैरों में झुकते दिखाई नहीं देते।
वहीं, वायरल वीडियो में जो झुकने वाला हिस्सा दिखाया गया है, वह रिएल वीडियो में मौजूद ही नहीं है। इसका मतलब साफ है, वह हिस्सा AI टूल्स की मदद से बनाया गया है। इसलिए सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा दावा पूरी तरह गलत और भ्रामक है।






