
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Mithun Chakraborty Viral Video : दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के भारत दौरे के बीच सोशल मीडिया पर एक पुरानी लेकिन जबरदस्त क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती उर्फ मिथुन दा अपने आइकॉनिक स्टाइल में फुटबॉल किक मारते नजर आते हैं।
यह सीन किसी फिल्म का है, लेकिन आज के समय में इसे देखकर लोग मेसी से जोड़कर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फुटबॉल, एक्शन और देसी मसाले से भरपूर यह क्लिप लोगों को खूब पसंद आ रही है।
What’s the point of Messi visiting India if he is not meeting our true footballer 😭 pic.twitter.com/QJFJtsE8Wb — maithun (@Being_Humor) December 15, 2025
वायरल हो रही इस क्लिप में दिखता है कि गुडें हिरोईन का हाथ बांधकर उसे फुटबॉल से मारते हैं लेकिन तभी मिथुन दा अपने खास अंदाज में फुटबॉल को पहले गोल किपर बनकर उड़ते हुए रोक लेते हैं। इसके बाद वह फुटबॉल को जोरदार किक मारते हैं। फुटबॉल सीधे गुंडों के चेहरे पर पड़ती है और वे इधर-उधर गिरते हुए नजर आते हैं।
यह सीन पूरी तरह फिल्मी है, लेकिन मिथुन दा की टाइमिंग, स्टाइल और दमदार एक्शन इसे बेहद मजेदार बना देता है। मिथुन नाम के MEME पेज ने X पर वीडियो शेयर कर फनी कैप्शन लिखा- क्या फायदा भारत आने का, अगर मेस्सी हमारे सच्चे फुटबॉलर से नहीं मिले।
ये खबर भी पढ़ें : कोहरे में गायब हुआ ताजमहल! पर्यटक का वीडियो वायरल, लोग बोले- टिकट के पैसे वापस मांगो
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कोई लिख रहा है, “ये है देसी मेसी”, तो कोई कह रहा है, “90 के दशक का असली फुटबॉल एक्शन।” कई लोगों ने मिथुन दा की फिल्मों को याद करते हुए कहा कि उस दौर में ऐसे सीन ही थिएटर में तालियां बजवा देते थे।
मेसी के दौरे ने जहां फुटबॉल को लेकर उत्साह बढ़ाया है, वहीं इस वायरल क्लिप ने लोगों को नॉस्टैल्जिया का फुल डोज दे दिया है। कुल मिलाकर, फुटबॉल, फाइट और फुल मसाले के साथ मिथुन दा एक बार फिर इंटरनेट के हीरो बन गए हैं।






