
वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट (सोर्स - सोशल मीडिया)
Students Vandalize Cafe : भोपाल में एक निजी यूनिवर्सिटी के पांच छात्रों को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया, जब उन्होंने एक रेस्टोरेंट में घुसकर जमकर तोड़फोड़ कर दी। यह पूरी घटना दो दिन पुराने विवाद का नतीजा बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले रेस्टोरेंट संचालक के भाई और कुछ छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस विवाद में हाथापाई भी हुई थी, जिससे मामला और बढ़ गया। इस बीच, यह जानकारी छात्रों के अन्य दोस्तों और परिचितों तक पहुंची, जिन्होंने मिलकर इस झगड़े का बदला लेने का मन बना लिया।
Extremely shocking! Newly opened cafe attacked by over 20 masked men in #Bhopal @MPPoliceDeptt A newly opened #cafe in Bhopal’s #Misrod area was ravaged by more than 20 masked assailants who stormed inside wielding sticks and swords. The gang smashed counters, glass panels,… https://t.co/lcXz8FCHnO pic.twitter.com/dswC58CLXs — Indian Observer (@ag_Journalist) November 19, 2025
CCTV कैद हुई पूरी घटना
जांच में सामने आया कि जिन छात्रों ने तोड़फोड़ की, वे पहले से रेस्टोरेंट संचालक के भाई पर नजर रखे हुए थे। उन्हें पता चला कि वह अक्सर शाम को रेस्टोरेंट में मौजूद रहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए छात्र उसे ढूंढने के लिए रेस्टोरेंट पहुंचे। लेकिन जब आरोपी छात्र वहां पहुंचे, तो वह युवक मौजूद नहीं था।
इससे गुस्साए छात्रों ने रेस्टोरेंट में मौजूद सामान पर हमला करते हुए कुर्सियों, टेबलों और अन्य चीजों को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान सभी छात्रों ने अपने चेहरे ढक रखे थे, ताकि CCTV कैमरों में उनकी पहचान न हो और उनका करियर खराब होने का डर भी कम रहे।
ये खबर भी पढ़ें : राजस्थान के पेट्रोल पंप पर ‘चुनरी चुनरी’ गाने पर झूमते दिखे विदेशी पर्यटक, वीडियो हुआ वायरल
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया
तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज की मदद से सभी आरोपी छात्रों की पहचान कर ली। इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि तोड़फोड़ में शामिल सभी युवक निजी यूनिवर्सिटी के छात्र हैं और झगड़े की वजह सिर्फ पुरानी रंजिश थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि शहर में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और छात्रों को कानून हाथ में लेने पर सख्त कार्रवाई होगी।






