
शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बास्टियन का मेन्यू देखकर उड़ जाएंगे होश
Shilpa Shetty Restaurant Menu: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी जहां फिल्मों और योगा वीडियोज से लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं, वहीं बिजनेस के क्षेत्र में भी उन्होंने अपनी मजबूत पहचान बना ली है। साल 2019 में शिल्पा ने रेस्टोरेंट ब्रांड बास्टियन के फाउंडर रंजीत बिंद्रा के साथ पार्टनरशिप कर इस लग्जरी डाइनिंग ब्रांड में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। आज ‘बास्टियन’ सिर्फ मुंबई का नहीं, बल्कि भारत का सबसे चर्चित ‘सेलिब्रिटी जॉइंट’ बन चुका है।
मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित Bastian At The Top अपनी आलीशान लोकेशन, सी-फूड डिशेज़ और इंटरनेशनल फ्लेवर के लिए मशहूर है। इस रेस्टोरेंट में टेबल बुक करना किसी सेलिब्रिटी इवेंट से कम नहीं होता। वीकेंड्स पर यहां लंबी वेटिंग लिस्ट लग जाती है और रेस्टोरेंट के बाहर लैंबोर्गिनी और एस्टन मार्टिन जैसी लग्जरी कारों की लाइन देखी जा सकती है।
‘बास्टियन’ का मेन्यू सुनकर किसी का भी सिर घूम सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां का ‘बुराटा सलाद’ 1050 रुपये का है, जबकि ‘एवोकाडो टोस्ट’ 800 रुपये में परोसा जाता है। ‘चिली गार्लिक नूडल्स’ की कीमत 675 रुपये और ‘चिकन बुरिटो’ 900 रुपये में मिलता है। यही नहीं, जैस्मिन हर्बल टी के लिए आपको 920 रुपये, और इंग्लिश ब्रेकफास्ट टी के लिए 360 रुपये चुकाने होंगे।
फ्रेंच वाइन Dom Perignon Brut Rose की एक बोतल की कीमत करीब 1,59,500 रुपये है। यानी सिर्फ एक ड्रिंक के लिए किसी आम व्यक्ति की आधी सैलरी खर्च हो सकती है। सोशलाइट और लेखिका शोभा डे ने हाल ही में खुलासा किया कि बास्टियन हर रात लगभग 2 से 3 करोड़ रुपये की कमाई करता है। उनके मुताबिक, रेस्टोरेंट दो सिटिंग्स में करीब 1400 गेस्ट्स को सर्व करता है, हर सिटिंग में करीब 700 लोग। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ली जैसे कंजर्वेटिव इलाके में इतनी बड़ी भीड़ और इतना बिजनेस वाकई हैरान करने वाला है।
हालांकि, हाल के दिनों में शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा कानूनी मुश्किलों में फंसे हैं। उन पर जुहू के एक बिजनेसमैन से 60.48 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है। इसी मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने हाल ही में उन्हें अमेरिका और अन्य देशों में रेस्टोरेंट बिजनेस के विस्तार के लिए यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि यात्रा की अनुमति तभी मिलेगी, जब वे पहले ₹60 करोड़ की राशि जमा करेंगे।






