
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Late Night Ride : बेंगलुरु में एक महिला का सफर उस समय खास बन गया, जब एक Rapido राइडर ने ना सिर्फ उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली, बल्कि देर रात सुनसान सड़क पर बाइक खराब हो जाने के बाद भी उसे घर तक सुरक्षित पहुंचाया। इंस्टाग्राम पर आशा माने नाम की महिला ने पूरा किस्सा वीडियो के साथ शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उन्होंने बताया कि रात के करीब 11:45 बजे उनका फोन केवल 6% बैटरी पर था और उन्हें 38 किलोमीटर दूर घर पहुंचना था। ऐसे में उन्होंने एक Rapido बाइक बुक की और ड्राइवर से थोड़ा तेजी से जाने को कहा। सब ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक बाइक गड्ढे से टकराई और उसकी चेन टूट गई, जिससे दोनों सुनसान और अंधेरी सड़क पर फंस गए।
आशा ने बताया कि नियमों के अनुसार राइडर चाहे तो वहीं पर राइड खत्म कर सकता था, लेकिन इस राइडर ने ऐसा नहीं किया। उसने कहा, “टेंशन मत लीजिए, हम इसे ठीक करेंगे और मैं आपको घर छोड़कर ही जाऊंगा।” यह सुनकर महिला को भरोसा मिला। आसपास कोई दुकान नहीं थी, और सड़क पर भी कोई मदद नहीं दिखाई दे रही थी।
ऐसे में राइडर ने अंधेरे में खड़ी बाइक की चेन खुद ठीक करनी शुरू कर दी। आशा उसके फोन की टॉर्च पकड़कर उसकी मदद करती रहीं। करीब दस मिनट में राइडर ने चेन सुधार ली और यात्रा दोबारा शुरू हुई। बिना किसी शिकायत या गुस्से के, दोनों ने मिलकर हालात संभाले और महिला को रात 1 बजे सुरक्षित उसके घर पहुंचाया।
ये खबर भी पढ़ें : FACT CHECK – ऐश्वर्या ने PM से नहीं पूछा हमने पाकिस्तान से जंग में राफेल क्यों गवाए, फेक VIDEO VIRAL
इस घटना का वीडियो और पोस्ट वायरल होने के बाद Rapido ने भी कमेंट कर राइडर की तारीफ की। कंपनी ने लिखा, “सभी हीरो के पास केप नहीं होती… कुछ लोग आधी रात को चेन ठीक करके भी आपके घर तक पहुंचाते हैं।” सोशल मीडिया पर लोग इस कहानी को ‘दिल को छू लेने वाली’ और ‘इंसानियत की मिसाल’ बता रहे हैं।
कई यूजर्स ने लिखा कि ऐसी घटनाएं भरोसा दिलाती हैं कि दुनिया में अच्छे लोग आज भी मौजूद हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की मदद करने का फैसला करते हैं। आशा ने भी कहा कि यह अनुभव उन्हें हमेशा याद रहेगा और वह चाहती हैं कि Rapido ऐसे समर्पित और ईमानदार राइडर्स को सम्मानित करे।






