56 Year Old Dindayal Mali First Vlog Viral Inspirational Story
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ 56 साल के दीनदयाल माली का पहला व्लॉग, लाखों लोगों के लिए बना प्रेरणा की मिसाल
56 Year Old First Vlog : राजस्थान के दीनदयाल माली का पहला व्लॉग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां 56 साल की उम्र में कैमरे के सामने खड़े होकर उन्होंने लाखों लोगों को हिम्मत और प्रेरणा दी।
Inspirational Indian Vloger : अक्सर 50 की उम्र पार करते ही लोग जिंदगी की रफ्तार धीमी कर देते हैं और रिटायरमेंट या आराम की सोच में खुद को सीमित कर लेते हैं। समाज भी यही सिखाता है कि अब कुछ नया शुरू करने का समय निकल चुका है।
लेकिन राजस्थान के दीनदयाल माली ने इन तमाम धारणाओं को तोड़ते हुए एक नई मिसाल कायम की है। 56 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला व्लॉग बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन चुका है।
इंस्टाग्राम पर @dindayalvlogs नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो की शुरुआत बेहद सादगी भरी है। वीडियो में दीनदयाल खुद को परिचय देते हुए कहते हैं कि यह उनका पहला व्लॉग है और उन्हें कैमरे के सामने बोलना नहीं आता, लेकिन वह कोशिश कर रहे हैं।
उनकी यह ईमानदारी और सच्चाई लोगों के दिल को छू गई। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- “Day-1 to ONE DAY…”, जो यह साफ संदेश देता है कि शुरुआत चाहे देर से हो, लेकिन हौसला जिंदा होना चाहिए।
14 जनवरी को पोस्ट किया गया यह व्लॉग वायरल हो गया। खबर लिखे जाने तक इसे 56 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोग कमेंट कर दीनदयाल का हौसला बढ़ा रहे हैं। खुद दीनदयाल का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका वीडियो कोई देखेगा, लेकिन लोगों का प्यार उनके लिए नई ऊर्जा बन गया।
कमेंट सेक्शन में यूजर्स उन्हें लगातार सपोर्ट दे रहे हैं और कह रहे हैं कि वे उनकी यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं। दीनदयाल माली की यह कहानी उन सभी लोगों के लिए एक सीख है, जो सिर्फ उम्र के डर से अपने सपनों को पीछे छोड़ देते हैं।
56 year old dindayal mali first vlog viral inspirational story