
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Vande Bharat Viral Video : वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन को भारतीय रेलवे की सबसे आधुनिक और लग्जरी ट्रेनों में गिना जा रहा है। शनिवार को हावड़ा-गुवाहाटी रूट पर इस हाईटेक ट्रेन का उद्घाटन हुआ था, लेकिन उसी दिन शाम होते-होते इसकी चमक फीकी पड़ती नजर आई।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ट्रेन के अंदर फैली गंदगी साफ देखी जा सकती है, जिसने यात्रियों के सिविक सेंस पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
🚨People litter on vande bharat Sleeper train within hours of its inaugural run. Just see the civic sense pic.twitter.com/cCcvbJJWoL — Indian Infra Report (@Indianinfoguide) January 18, 2026
वायरल वीडियो मालदा स्टेशन पर रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है। इसमें एक यात्री ट्रेन के अंदर का हाल दिखाता है, जहां फर्श पर इस्तेमाल किए हुए प्लास्टिक कप, खाने के पैकेट और चम्मच बिखरे पड़े हैं।
हैरानी की बात यह है कि यह स्थिति ट्रेन के उद्घाटन के कुछ ही घंटों बाद देखने को मिली। जिस ट्रेन को हाईटेक सुविधाओं और प्रीमियम ट्रैवल अनुभव के लिए लॉन्च किया गया था, उसी में इतनी जल्दी सफाई की नौबत आ जाना लोगों को चौंका रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : सड़क पर एक ही बाइक पर दिखे धोनी-कोहली! वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल, लेकिन निकली चौंकाने वाली सच्चाई
वायरल वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई यूजर्स का कहना है कि समस्या सिस्टम की नहीं, बल्कि सोच की है। कुछ लोगों ने भारत में जापान जैसी स्कूलिंग और सिविक ट्रेनिंग लागू करने की बात कही, ताकि सार्वजनिक जगहों को साफ रखने की आदत बचपन से डाली जा सके।
एक यूजर ने लिखा कि ऐसी घटनाओं को देखकर लगता है कि देश को दुश्मनों की जरूरत ही नहीं है। वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनें तभी सफल होंगी, जब यात्री भी जिम्मेदारी और अनुशासन का परिचय दें।






