Singer Palak Muchhal Sings Her Hugely Popular Bhajan Jai Shree Ram
सिंगर पलक मुच्छल का राम भजन वायरल, 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
नई दिल्ली: पूरा देश राम मय हो गया है। हर तरफ राम भक्ति का मनोहारी दर्शन देखने को मिल रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में होने वाले राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश सहित दुनिया भर के राम भक्त उत्साहित है। ऐसे में देश के सिंगर भी अपनी शानदार गायकी के कला से भगवान राम के भजन गा रहे है जिसके वीडियो रोजाना सामने आ रहे है।
देश की मशहूर गायिका पलक मुच्छल (Singer Palak Muchhal) ने भी राम लला का भजन (Jai Shree Ram Bhajan) गाया है। जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे है। आपको बता दें कि इसके पहले भी प्रभु राम का भजन मशहूर गायक हरिहरन और जुबिन नौटियाल ने गाया है, जिसका वीडियो हाल ही में खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था और तारीफ की थी।
बता दें कि गायिका पलक मुच्छल का राम भजन 2 दिनों पहले ही रिलीज हुआ है। वायरल हो रहे इस राम लला के भजन को 2 लाख को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिले है।