नासिक में हुई भारी बारिश (सौ. सोशल मीडिया )
Nashik News In Hindi: गणेशोत्सव के दौरान जिले में लगातार हुई बारिश का असर विसर्जन के बाद भी जारी है। पिछले छह दिनों में औसतन 25.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें से शनिवार को अकेले 11.9 मिमी बारिश हुई।
रविवार को भी कई क्षेत्रों में बारिश जारी रही। इस बीच प्रमुख बांधा का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण प्रशासन ने बड़े पैमाने पर पानी छोड़ा है।। नदियों-नालों के उफान पर आने से गोदावरी किनारे बसे गांवों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी गई है।
अगस्त के अंत से सक्रिय हुई बारिश सितंबर की शुरुआत में भी जारी है। गणेशोत्सव के दस दिनों में लगातार रुक-रुककर बारिश होती रही। विसर्जन के दिन भी श्रद्धालुओं को बूंदाबांदी झेलते हुए गणराया को विदाई देनी पड़ी। सितंबर के पहले छह दिनों में जिले में 25.1 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि इस महीने की औसत वर्षा 42.8 मिमी है। यानी महज एक हफ्ते में आधे से ज्यादा औसत वर्षा पूरी हो चुकी है। लगातार हो रही बारिश का सीधा असर बांधों के जलस्तर पर दिखाई दे रहा है। रविवार, 7 सितंबर की दोपहर 3 बजे दारणा बांध से 6,200 क्यूसेक, गंगापुर बांध से 3,020 क्यूसेक और नांदूर मध्यमेश्वर से 22,085 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
इसके अलावा पालखेड बांध से 10,176 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद नीचे के क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी तरह काश्यपी से 640, वालदेवी से 174, आलंदी से 446, बावली से 701, भाम से 1,794, वाघाड से 1,429, पुणेगाव से 2।850, ओझरखेड से 2,383, गौतमी गोदावरी से 576, मुकणे से 363, करंजवण से 5,751, वाकी से 855, कादवा से 840 और तीसगांव से 60 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
ये भी पढ़ें :- ग्राहक सेवा में महावितरण अव्वल!, पुणे परिमंडल सहित 6 कार्यालयों को मिला ISO-9001-2015 सर्टिफिकेट
इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने मुंबई और महाराष्ट्र के कई जिलों में मूसलधार बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी की भविष्यवाणी के अनुसार, कोंकण, उत्तरी महाराष्ट्र और पश्चिमी महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। उत्तरी महाराष्ट्र के घुले, जलगांव, नासिक और अहमदनगर में मध्यम बारिश की संभावना है।