Shivani Agarwal Mother Of The Accused In Pune Porsche Case May Also Be Arrested
पुणे पोर्श केस में एक और खुलासा, आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल भी हो सकती है गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पुणे में हुए पोर्शे कार हादसे की चर्चा देश भर में हो रही है। जैसे-जैसे नए खुलासे हो रहे हैं, पोर्शे कांड की गुत्थी और उलझती जा रही है। आरोपी रईसजादे को बचाने के लिए उसके परिवार ने एड़ी चोटी की जोर लगा दी । वही अब आरोपी नाबालिग के दादा और पिता के बाद मां शिवानी अग्रवाल भी गिरफ्तार हो सकती है । नाबालिग की मां शिवानी अग्रवाल से भी पुलिस पूछताछ करेगी। इसी बीच अब जानकारी सामने आई है कि शिवानी अग्रवाल लापता हैं। ड्राइवर को धमकी देने के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम को शिवानी अग्रवाल से भी पूछताछ करनी है। इसलिए वे इस डर से फिलहाल गायब हैं कि पुलिस टीम उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। तो वहीं शिवानी अग्रवाल का फोन भी बंद है। ऐसे में हर कोई हैरान है कि लड़के की मां कहां गायब हो गईं।