Jug Jugg Jeeyo Trailer Released Varun Dhawan Kiara Advani Will Have A Family Reunion In The Film
‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, वरुण धवन-कियारा आडवाणी का फिल्म में होगा पारिवारिक पुनर्मिलन
मुंबई: 'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeeyo) फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। धर्मा प्रोडक्शंस के आधिकारिक यूट्यूब हैंडल ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया। राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर प्यार, रोमांस और एक बड़े पारिवारिक पुनर्मिलन से भरपूर है। ट्रेलर के लुक से ऐसा लगता है कि फिल्म की स्टार कास्ट दर्शकों को भावनाओं के रोलर-कोस्टर राइड पर ले जाएगी। 'जुग जुग जियो' में वरुण धवन (Varun Dhawan), अनिल कपूर (Anil Kapoor), मनीष पॉल (Maniesh Paul), नीतू कपूर (Neetu Kapoor), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) जैसे कलाकार अहम भूमिका में दिखाई देंगे। नजर डाले ट्रेलर पर-