
पूर्व सैनिक को कंधे पर उठाए हुए डीएम। इमेज-सोशल मीडिया
Jaunpur DM Dinesh Chandra News : उत्तर प्रदेश के जौनपुर से दिलचस्प खबर सामने आई है। हवाई हमले जैसी आपातकालीन स्थितियों में जन सुरक्षा की तैयारी परखने के लिए शुक्रवार शाम पुलिस लाइन में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल के दौरान जिलाधिकारी (DM) दिनेश चंद्र सिंह के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसका अब काफी चर्चा में है।
शुक्रवार शाम 6 बजे पुलिस लाइन मैदान में सिविल डिफेंस कोर के सहयोग से यह मॉक ड्रिल शुरू हुआ। इसका उद्देश्य यह दिखाना था कि आपात स्थिति में बिजली गुल होने पर कैसे बचाव कार्य किए जाते हैं। इस दौरान जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह काफी उत्साह में नजर आए और अपनी जोर आजमाइश दिखाने लगे।
जोश में आकर डीएम साहब ने वहां मौजूद भूतपूर्व सैनिक को कंधे पर उठा लिया। उन्होंने कुछ दूर तक दौड़ भी लगाई। माहौल को हल्का करने के लिए उन्होंने मजाकिया अंदाज में पास खड़े लोगों से कहा, जरा पिस्टल दियो, लेकिन जैसे ही वह थोड़ा और आगे बढ़े, संतुलन बिगड़ने के कारण वह औंधे मुंह जमीन पर गिर पड़े। वैसे, गिरने के तुरंत बाद वह संभले और उठकर उस भूतपूर्व सैनिक को गले लगा लिया।
जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह अपने अनोखे अंदाज के लिए पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रभारी मंत्री एके शर्मा की मौजूदगी में उनके शीर्षासन करने का वीडियो भी काफी चर्चा में रहा था। वह अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों में अपनी फिटनेस और सक्रियता दिखाने के लिए जाने जाते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘मुझे नौलखा मंगा दे …सैंया दिवाने’, यूपी के थाने में डांसर के साथ पुलिस ने लगाए ठुमके-Video
दिनेश चंद्र सिंह 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। शासन ने उन्हें सितंबर 2025 में जौनपुर के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी थी। मूल रूप से बिजनौर के रहने वाले दिनेश चंद्र का प्रशासनिक अनुभव काफी लंबा है। ये अलीगढ़ में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) रहे हैं। गाजियाबाद नगर निगम में नगर आयुक्त के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। जौनपुर से पहले कानपुर देहात, बहराइच और सहारनपुर जैसे जिलों में बतौर जिलाधिकारी (DM) तैनात रह चुके हैं। फिलहाल पुलिस लाइन की इस घटना का वीडियो जौनपुर के व्हाट्सएप ग्रुपों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें उनके गिरने और फिर उठकर खेल भावना दिखाने की तारीफ भी हो रही है।






