
कोडीन कांड पर योगी-अखिलेश में छिड़ी जंग, शेरों शायरी से वार-पलटवार
Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath on Codeine Syrup Scandal: उत्तर प्रदेश की राजनीति का पारा कड़ाके की ठंड में भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है क्योंकि विधानसभा के शीतकालीन सत्र से ठीक पहले कोडीन कफ सिरप कांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव आमने-सामने आ गए हैं। सियासी गलियारों में यह मामला तब और गरमा गया जब दोनों दिग्गजों ने बयानों के तीर चलाने के बजाय शेरो-शायरी का सहारा लिया। सीएम योगी ने आईना और धूल की बात कही तो अखिलेश ने हुक्मरान को नसीहत दे डाली।
मुख्यमंत्री योगी ने प्रेस वार्ता में तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यही कसूर मैं बार-बार करता रहा, धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा। उन्होंने साफ तौर पर आरोप लगाया कि पकड़े गए माफियाओं के संबंध समाजवादी पार्टी से हैं और अवैध लेन-देन की जांच होगी। इस पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जब खुद फंस जाओ तो दूसरे पर इल्जाम लगाओ। उन्होंने इसे पुराना खेल बताते हुए हुक्मरान से कुछ नया बताने की मांग की।
जब ‘ख़ुद’ फँस जाओ, तो दूसरे पर इल्ज़ाम लगाओ
ये खेल हुआ पुराना, हुक्मरान कोई नई बात बताओ — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 19, 2025
इस पूरे विवाद की जड़ सोनभद्र में पकड़ा गया एक ट्रक है। अक्टूबर में चिप्स और नमकीन के पैकेट के नीचे छिपाकर कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी हो रही थी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की सचिव रोशन जैकब ने बताया कि यह सिरप नशे के रूप में बेचा जा रहा था। मामले में अब तक 100 से ज्यादा एफआईआर और 30 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। एसटीएफ ने अमित सिंह टाटा और बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह को पकड़ा है, जबकि मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल अभी फरार है। जांच में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम भी सामने आया है, हालांकि उन्होंने खुद जांच की मांग की है।
यह भी पढे़ं:पेट से हरामी पैदा होता तब…AIMIM नेता ने नीतीश-निषाद को दी खुली धमकी, कहा- UP में हो, इसलिए बच गए
सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि राज्यस्तरीय एसआईटी और यूपी पुलिस की टीमें गहनता से जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने दीजिए, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। वहीं सपा विधायक अतुल प्रधान ने सीएम के आरोपों को झूठ बताते हुए सरकार से श्वेत पत्र जारी करने और सबूत देने की मांग की है। इससे पहले अखिलेश यादव ने औरैया में कफ सिरप से हुई बच्चे की मौत का जिक्र करते हुए सरकार की बुलडोजर नीति पर सवाल उठाए थे। मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने भी कहा है कि तथ्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।






