वंदे भारत एक्सप्रेस में विधायक के समर्थकों द्वारा की गई मारपीट की फोटो (सोशल मीडिया)
झांसी: वंदे भारत एक्सप्रेस में हुए विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश के BJP विधायक राजीव सिंह पारीछा ने सफाई दी है। विधायक का कहना है कि यह पूरी घटना गलतफहमी का नतीजा थी और उनके स्थानीय समर्थकों ने बिना उनकी जानकारी के एक यात्री से हाथापाई की। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई थी। अब विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष सार्वजनिक किया है।
विधायक राजीव सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली से झांसी जा रहे थे। यात्रा के दौरान उन्होंने एक यात्री से सीट बदलने का विनम्र आग्रह किया ताकि उनका परिवार एक साथ बैठ सके। लेकिन उस यात्री और उसके साथी ने पहले से ही आक्रामक व्यवहार किया और अपशब्द कहे। इसके बाद उन्होंने रेल मदद हेल्पलाइन के जरिए सहायता मांगी, लेकिन विवाद और बढ़ गया।
झांसी स्टेशन पर बिगड़े हालात, स्थानीय समर्थकों ने की मारपीट
राजीव सिंह के अनुसार, झांसी स्टेशन पर उनके कुछ स्थानीय समर्थक उन्हें लेने आए थे। तभी मामला गरम हो गया और एक यात्री पर समर्थकों ने हमला कर दिया। विधायक का कहना है कि यह हमला बिना उनकी जानकारी और मंशा के हुआ। उन्होंने बताया कि घटना के बाद उन्होंने यात्रियों से माफी भी मांगी, जिसे स्वीकार कर लिया गया। विधायक ने यह भी कहा कि उन्होंने खुद झांसी जीआरपी में गैर-संज्ञेय रिपोर्ट (NCR) दर्ज कराई है। GRP की रिपोर्ट के मुताबिक, यह विवाद 19 जून को दिल्ली-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस में सीट बदलने और बैठने की मुद्रा को लेकर हुआ था।
यह भी पढ़ें: मारपीट, अपमान और जहर-सी सजा… MP के सीहोर में 2 युवकों के साथ हुआ अमानवीय सलूक
BJP ने भेजा कारण बताओ नोटिस, विपक्ष ने उठाए सवाल
इस मामले पर BJP की उत्तर प्रदेश इकाई ने 22 जून को विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और सात दिन में जवाब मांगा है। वहीं, विपक्षी नेताओं और एक पूर्व आईपीएस अधिकारी ने भी घटना की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है। हालांकि अब तक संबंधित यात्री ने पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।