रेखा की खूबसूरती का जादू बरकरार
Bollywood Actress Rekha: बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा रेखा हमेशा से अपने पहनावे और शालीन अंदाज से सुर्खियां बटोरती रही हैं। उम्र उनके लिए केवल एक संख्या है, क्योंकि हर बार जब वे सार्वजनिक तौर पर सामने आती हैं, तो अपनी खूबसूरती और ग्रेस से सबका दिल जीत लेती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने रेखा की नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।
मनीष मल्होत्रा ने रेखा की कई फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वे आइवरी और गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी में नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि यह साड़ी हाथ से बुनी गई है और सिल्क लिनन से तैयार की गई है। रेखा ने इस लुक को बेहद खूबसूरती से कैरी किया है। उन्होंने गोल्डन पोटली पर्स, कांच की चूड़ियां और बड़े झुमकों के साथ अपने आउटफिट को पूरा किया। वहीं, बालों का क्लासिक जूड़ा उनके रॉयल अंदाज को और भी निखारता है।
हर तस्वीर में रेखा कैमरे की ओर पलकें झुकाकर पोज देती दिख रही हैं। उनका यह अंदाज एक बार फिर उनके एवरग्रीन चार्म की याद दिलाता है। फोटोज पोस्ट करते हुए मनीष मल्होत्रा ने लिखा कि हमारी साड़ियों के प्रति दीवानगी, चमक से लेकर बनावट तक, शिफॉन से लेकर हैंडलूम तक… ये एक सच्चा प्यार है। रेखा जी हमारी हाथ से बुनी सिल्क लिनन की आइवरी बनारसी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जो शाश्वत खूबसूरती और कारीगरी की विरासत का जश्न मनाती है।
ये भी पढ़ें- कमल हासन बनेंगे नायक, रजनीकांत निभाएंगे विलेन का रोल, लोकेश कनकराज करेंगे डायरेक्ट
इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि रेखा जी तो हमेशा रॉयल लगती हैं। दूसरे ने कहा कि उम्र के साथ आप और भी ग्रेसफुल होती जा रही हैं। वहीं एक फैन ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि लगता है बारिश भी इनके लुक को देख कर और तेज हो गई। रेखा अक्सर पारंपरिक साड़ियों में नजर आती हैं और यह उनका ट्रेडमार्क स्टाइल बन चुका है। खासकर कांजीवरम और बनारसी साड़ियों में उनका अंदाज हमेशा दर्शकों को मंत्रमुग्ध करता है। यही वजह है कि चाहे अवॉर्ड शो हो, फैशन इवेंट हो या कोई पब्लिक अपीयरेंस रेखा हर बार अपने लुक से सोशल मीडिया पर छा जाती हैं।