अलवर खैरथल में पति की लाश नीले ड्रम में मिली (कॉन्सेप्ट फोटो)
Alwar Murder Case: राजस्थान के अलवर खैरथल में हुए हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ लिया गया है। पकड़ी गई युवती ने अपने पति को मारकर नीले ड्रम में छिपा दिया था। जानिए पुलिस ने कैसे की गिरफ्तारी। अलवर के किशनगढ़ बास इलाके से यह सनसनी खेज मामला सामने आया है पुलिस को एक नीले प्लास्टिक ड्रम से युवक की लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान हंसराम उर्फ सूरज के रूप में हुई, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के नवादिया नावजपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
हंसराम कुछ समय पहले किशनगढ़ बास स्थित आदर्श कॉलोनी में किराए पर कमरा लेकर अपनी पत्नी लक्ष्मी उर्फ सुनीता और तीन बच्चों के साथ रह रहा था। लेकिन क्या पता था कि जिस पत्नी के लिए वो दिन रात मेहनत कर रहा है वो ही उसका कत्ल कर देगी।
जांच के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी लक्ष्मी का मकान मालिक के बेटे जितेंद्र के साथ अवैध संबंध था। पुलिस के अनुसार, दोनों ने मिलकर इस हत्या की साजिश रची। हत्या के बाद हंसराम की लाश को नीले ड्रम में डालकर छिपा दिया गया और उसे गलाने के लिए ड्रम में नमक भी डाला गया। घटना का खुलासा तब हुआ जब मकान मालिक की पत्नी मिथिलेश के घर से बदबू आने की शिकायत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छत पर रखे ड्रम से एक शव बरामद किया।
हत्या के बाद मृतक की पत्नी लक्ष्मी और जितेंद्र तीनों बच्चों समेत फरार हो गए थे। लेकिन अलावड़ा गांव के एक ईंट भट्टे पर मजदूरी मांगने पहुंचे तो उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। स्थानीय लोगों ने उन्हें मीडिया में चल रही खबरों से मिलाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को बच्चों सहित हिरासत में ले लिया।
यह मामला लोगों को मेरठ के चर्चित सौरभ मर्डर केस की याद दिला रहा है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर लाश को ड्रम में छिपाया था। खैरथल का यह हत्याकांड भी लगभग उसी तर्ज पर किया गया प्रतीत होता है।
यह भी पढ़ें: ‘इंडिया ब्लॉक ही नही NDA भी करे मेरा समर्थन’, विपक्षी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया कि हंसराम की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी। हालांकि अभी तक अधिकारियों ने इस मामले पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश होगा।