
धक्का गाड़ी बनी UP रोडवेज की बस (Image- Social Media)
UP Roadways News: बेहतर रोडवेज सुविधाओं के दावों के बीच बसें कब और कहां जवाब दे दें, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है। बदायूं के बिसौली बस पड़ाव का ताजा नजारा इसकी साफ तस्वीर पेश करता है।
दरअसल, बुधवार को सवारियों से भरी एक रोडवेज बस बदायूं डिपो से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई थी, लेकिन एमएम हाईवे पर बिसौली रोडवेज बस स्टैंड के पास अचानक बंद हो गई। बस में बैठे यात्रियों में कुछ छात्र भी शामिल थे। बस के अचानक रुक जाने के बाद चालक और परिचालक ने यात्रियों से धक्का लगाने की गुहार लगाई। यात्रियों को समय पर पहुंचने की मजबूरी थी, इसलिए कड़कड़ाती ठंड में लोगों को बस धक्का देने उतरना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद बस किसी तरह स्टार्ट हुई और आगे रवाना हो सकी। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही रोडवेज विभाग की जमकर किरकिरी होने लगी।
यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम यात्रियों को बेहतर सफर और सुविधाएं देने के दावे करता नहीं थकता। परिवहन विभाग को यूपी सरकार के नवरत्न विभागों में गिना जाता है और इसे कमाऊ विभाग भी कहा जाता है। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर सामने आ रही तस्वीरें और वीडियो विभाग की जर्जर हालत उजागर कर रहे हैं। कहीं बसें सड़क किनारे खराब खड़ी नजर आती हैं, तो कहीं यात्रियों को बस धक्का लगाते देखा जा सकता है। ऐसी ही तस्वीरें अब बदायूं जिले के बिसौली नगर से सामने आई हैं। बदायूं डिपो की यह बस यात्रियों को लेकर निकली थी, लेकिन बिसौली रोडवेज स्टैंड के आसपास पहुंचते ही अचानक बंद हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस एमएफ हाईवे पर स्टैंड के पास रुक गई, जिससे जाम की स्थिति बनने लगी। इसके बाद चालक और परिचालक ने यात्रियों और छात्रों से बस को धक्का लगाने की अपील की। कुछ छात्र भी बस को धक्का लगाते नजर आए। इस नजारे ने सरकारी बस सेवा की हालत पर सवाल खड़े कर दिए।
यह भी पढ़ें- नैनीताल में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में जा गिरी कार, कैंची धाम जा रहे 3 लोगों की मौत
धक्का लगने के बाद जब बस स्टार्ट हुई, तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और रोडवेज विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।






