
नैनीताल में गहरी खाई में गिरी कार
Nainital Accident News: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। कैंची धाम जा रही एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय कार में कुल सात लोग सवार थे।
पुलिस के अनुसार, सभी यात्री कैंची धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। लोहाली क्षेत्र के पास कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को खाई से बाहर निकालकर स्ट्रेचर के जरिए मुख्य सड़क तक लाया गया, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
एसडीआरएफ की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि 3 दिसंबर 2024 को एक स्थानीय व्यक्ति से सूचना मिली थी कि लोहाली इलाके के पास एक वाहन खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही चीफ कांस्टेबल नवीन कुंवर के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम आवश्यक बचाव उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
बयान के मुताबिक, टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की और गहरी खाई में गिरे वाहन तक पहुंच बनाई। तीन घायलों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- सुकमा में बड़ा एनकाउंटर! मुठभेड़ में 3 माओवादी ढेर, हथियार बरामद
इससे पहले कोहरे के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं, मंगलवार को यूपी में कोहरे की वजह से कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे 7 बसों और कई कारों में आग लग गई। इस हादसे में 13 लोगों की जलकर मौैत हो गई। इस भीषण हादसे में सात बसों और दो कारों में आग लग गई। कई लोग वाहनों के अंदर फंस गए, जबकि कुछ यात्रियों ने बसों से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस दुर्घटना में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और दो दर्जन से ज्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।






