
यशस्वी जायसवाल (फोटो- सोशल मीडिया)
Yashasvi Jaiswal Health Update: टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की सेहत को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। पिछले दो दिनों में यशस्वी का करीब 2 किलो वजन कम हो गया है और डॉक्टर्स ने उन्हें 7 से 10 दिन तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। यह स्थिति सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान सामने आई, जब हरियाणा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।
मैच के दौरान यशस्वी को काफी असहज महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआत में पेट में सूजन की बात सामने आई थी, लेकिन जांच के बाद असली वजह का खुलासा हुआ।
सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड जांच के बाद यह पुष्टि हुई कि यशस्वी जायसवाल गैस्ट्रोएंटेराइटिस नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं। यह आमतौर पर फूड पॉइजनिंग के कारण होती है और इसमें पेट दर्द, कमजोरी और वजन कम होने जैसी समस्याएं सामने आती हैं। तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण यशस्वी को कुछ समय अस्पताल में रहना पड़ा, हालांकि समय पर इलाज मिलने से उनकी हालत अब पहले से काफी बेहतर बताई जा रही है।
यशस्वी जायसवाल को अब अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह मुंबई लौट आए हैं। फिलहाल उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है और अगले कुछ दिन वह क्रिकेट से दूर रहेंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक सूत्र ने बताया कि “यह फूड पॉइजनिंग का मामला है। संभव है कि उन्होंने पुणे के होटल में कुछ खाया हो, जिसकी वजह से तबीयत बिगड़ी। पिछले दो दिनों में उनका 2 किलो वजन घट गया है और डॉक्टर्स ने 7 से 10 दिन तक आराम की सलाह दी है।”
माना जा रहा है कि यशस्वी को पूरी तरह फिट होने में कम से कम एक हफ्ते का समय लगेगा। ऐसे में उनके विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले मिस करने की संभावना जताई जा रही है। टीम मैनेजमेंट उनकी वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता।
ये भी पढ़ें: ये हैं क्रिकेट जगत के उभरते सितारे, लिस्ट में अभिषेक से लेकर वैभव सूर्यवंशी तक
बीसीसीआई भी यशस्वी जायसवाल की हेल्थ पर लगातार नजर बनाए हुए है। अगले महीने टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है, जिसमें यशस्वी वनडे टीम का हिस्सा हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मैच में यशस्वी ने शानदार शतक जड़ा था। उन्होंने 121 गेंदों में 116 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 2 सिक्स शामिल थे। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि यशस्वी पूरी तरह फिट होकर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इसी तरह का प्रदर्शन करेंगे।






