फाइल फोटो
रामपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर जिला (Rampur District) मुख्यालय के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने अपने पड़ोसी के घर में घुसकर उसकी बेटी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
रामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार शुक्ला (Ashok Kumar Shukla ने बताया कि प्रथम दृष्टतया यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि नगर कोतवाली क्षेत्र में शाहबाद गेट ईदगाह के पास रहने वाले युवक ने शनिवार देर रात अपने पड़ोसी के घर में घुसकर उसकी बेटी पर गोली चलाई और फिर बाहर निकलकर खुद को भी गोली मार ली। शुक्ला के मुताबिक, आरोपी और पीड़िता की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद कर ली है।
शुक्ला के अनुसार, मृतक लड़की की उम्र 16 से 17 साल के बीच थी, जबकि उसे गोली मारने वाला युवक स्नातक का छात्र था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की सभी बिंदुओं से जांच कर रही है।