
सड़क पर जल रहा ट्रक।
Chitrakoot Accident: चित्रकूट में गुरुवार देर शाम बाइक और ट्रक की टक्कर में ट्रक का डीजल टैंक फट गया। उसमें आग लग गई और बाइक सवार दो युवक उसकी चपेट में आकर जिंदा जल गए। दोनों युवक ट्रक के नीचे फंस गए थे। उन्हें निकलने का मौका नहीं मिला। वहीं, हादसा बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने 1 घंटे की मशक्कत से आग बुझाई। घटना बगरेही के पास कर्वी-प्रयागराज रोड की है।
घटना की सूचना मिलते ही रैपुरा थाना प्रभारी आशुतोष तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल हाईवे पर यातायात को रोका। इससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। इसके बाद ट्रक और बाइक को हाईवे से किनारे किया गया। फिर ट्रैफिक शुरू कराया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बाइक ट्रक के डीजल टैंक से टकराई, जिससे टैंक फट गया और डीजल सड़क पर फैल गया। टक्कर से चिंगारी भड़की और आग तेजी से फैल गई। अधिकारी का कहना है कि आग में झुलस चुके दोनों युवकों को नजदीकी सरकारी अस्पताल भी पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसपी अरुण कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि ट्रक प्रयागराज की तरफ से आ रहा था। संभवत: ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ है। बाइक ट्रक में फंस गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर और कडंक्टर फरार हो गए। दोनों की तलाश की जा रही। मृत युवकों के शिनाख्त के बाद उनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाएंगे।
यह भी पढ़ें: यूपी में देर रात भीषण सड़क हादसा, डीसीएम में घुसी तेज रफ्तार कार, 4 MBBS छात्रों की दर्दनाक मौत
बुधवार की रात झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार वाहन ने दो दोस्तों को टक्कर मार दी थी। इसके बाद सड़क पर गिरे दोनों युवकों को वाहन ने रौंद दिया था। जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को प्रयागराज रेफर किया गया है। युवक के परिजन शंकरगढ़ के निजी अस्पताल में उसका इलाज करा रहे हैं।






