टैंकर ब्लास्ट (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: ट्रक टैंकर में वेल्डिंग करते वक्त अचानक आग लगने से वाहन का जबरदस्त विस्फोट हो गया। वालूज एमआईडीसी स्थित कामगार चौक के ट्रक टर्मिनल के नजदीक दोपहर 3.40 बजे भीषण हादसे में पास में स्थित होटल चालक रफीक गोदन शेख की दर्दनाक मौत हो गई व लोहे का टीन पैर में लगने से ऑटोमोबाइल्स दुकान का कर्मी युवक सचिन भालेराव घायल हो गया।
वालूज औद्योगिक क्षेत्र में फर्नेस ऑयल का व्यवसाय करने वाले अभय एजेंसी का टैंकर बेल्डिंग करने के लिए चालक खंडू अनिल गवली और क्लीनर गजानन खरबड़ लाए थे। टैंकर ट्रक टर्मिनल के दीवार के समीपस्थ वेल्डिंग वर्क शॉप में खड़ा किया था।
मैकेनिक टैंकर की वेल्डिंग कर रहे थे कि अचानक टैंकर में आग लग गई व उसमें विस्फोट हुआ। हादसा इतना भीषण था कि टैंकर के पीछे का लोहे का बड़ा हिस्सा आकाश में उड़कर पास में स्थित होटल संचालक रफीक शेख को जोर से लगा।
ये भी पढ़ें :- Khadakwasla Dam के बीच बन रहा 8-लेन फ्लाईओवर, पानी में 120 गड्ढों की खुदाई जारी
सूचना मिलने पर वालूज एमआईडीसी दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर टैंकर को लगी आग बुझाई, आसपास के दुकानदार व कुछ युवकों ने घायल रफीक को अस्पताल पहुंचाने एंबुलेस की कई फोन किए, पर कोई वाहन नहीं आर। नतीजतन, आधे घंटे तक घायल रफीक मौके पड़े रहे। बेटा आरिफ और परिजनों ने उन्हें निजी वाहन से घाटी अस्पताल पहुंचाया, पर रफीक की मौत हो गई।