
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
UP Accident News: यूपी के अमरोहा में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बुधवार देर रात हुए भीषण हादसे में वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के चार एमबीबीएस छात्रों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार आगे चल रही डीसीएम में जा टकराई। मौके पर ही चारों विद्यार्थियों ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रबंधन के अधिकारी भी वहाँ पहुंच गए। मृतकों की पहचान की पुष्टि कर परिजनों को सूचना दी जा रही है।
रजबपुर थाना क्षेत्र में अतरासी गांव के पास फ्लाईओवर स्थित एक रेस्टोरेंट के सामने रात करीब 10 बजे यह हादसा हुआ। दिल्ली की ओर जा रही डीसीएम जब फ्लाईओवर के करीब पहुंची, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार सीधे उससे टकरा गई। टक्कर इतनी गंभीर थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान अर्णव चक्रवर्ती, आयुष शर्मा, श्रेष्ठ पंचोली और सप्तऋषि के रूप में हुई है। चारों वर्ष 2020 बैच के छात्र थे और वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। ये दिल्ली और पश्चिम बंगाल के निवासी थे।
हादसे की सूचना मिलते ही सीओ सिटी अभिषेक यादव और थानाध्यक्ष कोमल तोमर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला गया। यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी भी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने सभी शवों को मोर्चरी भेजकर परिजनों से संपर्क शुरू कर दिया है। दुर्घटना को लेकर विद्यार्थियों और यूनिवर्सिटी कैंपस में शोक की लहर फैल गई है।
यह भी पढ़ें- Indian Navy 2025: कराची पर वो हमला… 7,500 KM की तटरेखा, जानें नौसेना दिवस की असली कहानी
इससे पहले मोतिहारी में रविवार की दोपहर नेशनल हाइवे पर मौत बनकर दौड़े एक बेकाबू ट्रक ने हंसते-खेलते परिवारों को उजाड़ दिया। कोटवा थाना क्षेत्र में रफ्तार के इस कहर ने पल भर में सब कुछ तबाह कर दिया। यहां सड़क पार करने का इंतजार कर रहे लोगों को ट्रक ने बेरहमी से रौंद डाला। मंजर इतना भयानक था कि पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में मातम पसर गया है।






