रामगोपाल यादव
लखनऊ: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी के टिप्पणी के बाद समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने भी विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की। गुरुवार को मुरादाबाद पहुंचे सपा सांसद रामगोपाल यादव ने व्योमिका सिंह की जाति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उनकी जाति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि व्योमिका सिंह ठाकुर नहीं, बल्कि हरियाणा की जाटव हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यह पूरी लड़ाई पीडीए (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) ने लड़ी है।
रामगोपाल यादव के इस बयान पर बवाल मचा हुआ है। भाजपा नेता इसे सेना का अपमान बता रहे हैं। वहीं रामगोपाल यादव ने इसको लेकर अब सफाई दी है। उन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर भारत के कुछ राज्यों, खासकर उत्तर प्रदेश में, जहां झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते हैं, एनकाउंटर किए जाते हैं, लोगों को गैंगस्टर घोषित करके संपत्ति जब्त की जाती है, महिलाओं पर अत्याचार किए जाते हैं, कर्मचारियों और अधिकारियों की पोस्टिंग जाति, धर्म और वर्ग के आधार पर की जाती है।
उन्होंने कहा कि ऐसी विकृत मानसिकता वाले लोगों के बारे में मैंने कल एक कार्यक्रम में कहा था कि कर्नल सोफिया पर टिप्पणी इसलिए की गई क्योंकि उनके नाम से उनके धर्म की पहचान होती है। रामगोपाल यादव ने आगे कहा कि अगर इन गाली देने वालों को पता होता कि व्योमिका सिंह जाटव हैं और एयर मार्शल ए.के. भारती यादव हैं, तो गाली देने वाले इन अधिकारियों पर भी टिप्पणी करने से नहीं चूकते।
सीएम योगी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि जिस मुख्यमंत्री की नाक के नीचे अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों पर अकल्पनीय अत्याचार हो रहे हैं, उन्होंने मेरी पूरी बात सुने बिना ही ट्वीट कर दिया।