Samajwadi Party Leader Ram Gopal Yadav Commented On Wing Commander Vyomika Singh
अखिलेश के चाचा के बिगड़े बोल, कहा- ठाकुर नहीं, जाटव हैं व्योमिका, PDA ने लड़ी पूरी लड़ाई…गुस्से में योगी
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर टिप्पणी कर नए विवाद को जन्म दे दिया है। उन्होंने कहा कि ठाकुर नहीं, व्योमिका सिंह जाटव हैं।
सपा नेता रामगोपाल यादव ने की व्योमिका सिंह पर की टिप्पणी
Follow Us
Follow Us :
नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी के टिप्पणी के बाद अब समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने भी विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है। गुरुवार को मुरादाबाद पहुंचे सपा सांसद रामगोपाल यादव ने व्योमिका सिंह की जाति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उनकी जाति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि व्योमिका सिंह ठाकुर नहीं, बल्कि हरियाणा की जाटव हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ये पूरी लड़ाई को पीडीए (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) ने लड़ी है।
भारत और पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद अब राजनेताओं की ओर ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर आपत्तिजनक कमेंट आने लगे हैं। भाजपा मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने सोफिया कुरैशी पर कमेंट किया है तो अब सपा के रामगोपाल ने व्योमिका सिंह की जाति को लेकर टिप्पणी कर दी है।
एक महिला सैन्य अधिकारी व्योमिका सिंह के विरुद्ध जातिसूचक शब्द प्रयोग करने के लिए रामगोपाल यादव के विरुद्ध FIR दर्ज होनी चाहिए।यह समाजवादी पार्टी का अनुसूचित विरोधी चेहरा है।
इस तरह से किसी को जातिसूचक शब्दों से पुकारने पर एससी-एसटी एक्ट में FIR होनी चाहिए। pic.twitter.com/qRmZ8d89bZ— Sanjay Rai (@sanjayraiupbjp) May 15, 2025
वह ठाकुर नहीं, हरियाणा की जाटव हैं
व्योमिका सिंह पर टिप्पणी के दौरान रामगोपाल यादव यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में और ऑपरेशन को अंजाम देने वाले एयर मार्शल अवधेश अवधेश कुमार भारती भी यादव हैं। ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने वाले एक मुसलमान, दूसरा जाटव और तीसरा यादव हैं। यह तीनों पीडीए के ही हैं। असल युद्ध तो पीडीए ने ही लड़ा है फिर भाजपा किस आधार पर श्रेय ले रही है।
ऑपरेशन सिंदूर को व्योमिका सिंह ने कॉर्डिनेट किया था
आपको बता दें की एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान खूब चर्चा हुई है। इन दोनों ने भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ ऑपरेशन सिंदूर पर एक के बाद एक कुल चार प्रेस कॉन्फ्रेंस की थीं। इसके बाद से देश के हर देशवासियों की जुबान पर सेना की इन दोनों बहादुर महिला योद्धाओं का नाम था।
सीएम योगी ने कहा- ये सेना के शौर्य का अपमान
रामगोपाल यादव के व्योमिका सिंह पर की गई जातिसूचक टिप्पणी पर कहा है कि ये सेना के शौर्य का अपमान है। सपा नेता का सेना के सिपाहियों को लेकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का हक नहीं। सेना की वीरांगना बेटी को जातिवाद के चश्मे से देखना सपा को शोभा नहीं देता है। सीएम योगी ने सपा की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह वही सोच है जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रभक्ति को भी बांटने का दुस्साहस करती है।
Samajwadi party leader ram gopal yadav commented on wing commander vyomika singh