
सपा नेता का बृजभूषण सिंह को दिया चैलेंज (फोटो- सोशल मीडिया)
UP Politics SP Leader Challenge to Brij Bhushan Sharan Singh: उत्तर प्रदेश की राजनीति में बयानों के तीर अक्सर चलते रहते हैं, लेकिन बलरामपुर में एक रैली के दौरान सपा नेता ने जो चुनौती दी है, उसने सियासी पारा चढ़ा दिया है। सपा नेता रमाकांत दुबे ने भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नाम लिए बिना उन्हें सीधी ललकार दी है। दुबे ने कहा कि खुद का दबदबा बताने वाले नेता जो कहते है कि दबदबा था, दबदबा रहेगा ने अगर मां का दूध पिया है, तो वे देवीपाटन मंडल की किसी भी विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़कर दिखाएं। इस बयान ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है और इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी की महारैली में बोलते हुए रमाकांत दुबे ने पुराना किस्सा भी छेड़ दिया। उन्होंने याद दिलाया कि जब भाजपा से नाराज होकर बृजभूषण सिंह समाजवादी पार्टी में आए थे, तब सपा ने ही उनकी इज्जत बचाई थी और उन्हें जीत दिलाई थी। आज वही नेता फिर से पाला बदलकर अपना दबदबा कायम होने का दावा कर रहे हैं। यह पूरा विवाद तब ताजा हुआ था जब कुश्ती संघ के चुनाव के बाद बृजभूषण ने कहा था कि दबदबा था और दबदबा रहेगा, उस वक्त महिला पहलवानों का मुद्दा काफी गरमाया हुआ था।
रमाकांत दुबे यहीं नहीं रुके, उन्होंने यहां तक कह दिया कि जिस दिन अखिलेश यादव के गठबंधन की सरकार बनेगी, उस दिन ऐसे नेता या तो नेपाल में मिलेंगे या फिर देश छोड़कर भाग जाएंगे। उन्होंने कहा कि असली नेता वह होता है जो गरीबों पर अत्याचार होने पर अपने खून से संघर्ष को सींचता है, न कि सिर्फ हार-जीत या टिकट की परवाह करता है। उन्होंने शायरी के जरिए भी निशाना साधा और कहा कि फानूस बनकर जिसकी हिफाजत हवा करे, वो शमा क्या बुझे जिसे रौशन खुदा करे। उन्होंने कहा कि सही आदमी को टिकट मिलने पर इनका कथित दबदबा तुरंत गायब हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: UP के हर जिले में बनेंगे डिटेंशन सेंटर, CM योगी का बड़ा आदेश; घुसपैठियों को खदेड़ने का फरमान जारी
सपा नेता ने कहा कि ये लोग गरीबों और लाचारों को डराने को ही अपना दबदबा बताते हैं। उन्होंने जनता से कहा कि जब तक आप निर्भीक होकर अपने वोट का सही इस्तेमाल नहीं करेंगे, तब तक आजादी नहीं मिलेगी। गरीबों का बेटा फौज में जाकर बलिदान देता है, जबकि रसूखदार लोग सिर्फ बातें बनाते हैं। बता दें कि रमाकांत दुबे 2005 में निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं और रेहरा बाज़ार क्षेत्र के निवासी हैं। वहीं, इस पूरी चुनौती पर बृजभूषण शरण सिंह ने सिर्फ इतना कहा है कि वे ऐसे लोगों के बयानों पर कोई जवाब नहीं देना चाहते।






