
CM योगी का बड़ा आदेश
UP CM Yogi Adityanath Orders: उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब तक का सबसे सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने शनिवार को राज्य के सभी जिलाधिकारियों को साफ निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में छिपे अवैध घुसपैठियों की पहचान करें। सीएम योगी ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में किसी भी तरह की गैर-कानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सामाजिक समरसता को सर्वोपरि बताते हुए उन्होंने प्रशासन को तुरंत एक्शन मोड में आने और पहचान सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
इस संबंध में जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि वे बिना किसी देरी के नियमानुसार कार्रवाई शुरू करें। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अब उत्तर प्रदेश के हर जिले में अवैध घुसपैठियों के लिए अस्थायी डिटेंशन सेंटर बनाए जाएंगे। इन केंद्रों का मुख्य मकसद उन विदेशी नागरिकों को रखना है जो अवैध रूप से यहां रह रहे हैं। जब तक उनके दस्तावेजों और नागरिकता से जुड़ी सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, उन्हें इन्हीं केंद्रों में कड़ी निगरानी के बीच रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी साफ किया है कि डिटेंशन सेंटर में रखे गए इन अवैध घुसपैठियों को एक तय कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके मूल देश वापस भेजा जाएगा। चूंकि उत्तर प्रदेश की सीमा नेपाल से लगती है, जहां दोनों देशों के नागरिकों को बिना रोक-टोक आने-जाने की छूट है, लेकिन इसका फायदा उठाकर अन्य देशों के लोग अवैध रूप से प्रवेश न करें, इस पर विशेष नजर रखी जाएगी। नेपाल के अलावा अन्य देशों के नागरिकों पर जांच के कड़े नियम लागू होंगे ताकि प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो सके।
यह भी पढ़ें: भारत का मुसलमान अपाहिज हो गया… सिस्टम बेहद खतरनाक; अल फलाह मामले को लेकर भड़के मौलाना मदनी
आपको बता दें कि यह कार्रवाई अचानक नहीं हुई है, बल्कि इसके संकेत पहले ही मिल गए थे। तीन नवंबर को बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था कि अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सत्ता में वापसी करता है, तो घुसपैठियों को न सिर्फ बाहर निकाला जाएगा, बल्कि उनकी संपत्तियों को भी जब्त किया जाएगा। योगी ने उस समय वादा किया था कि जब्त की गई यह संपत्ति गरीबों में बांट दी जाएगी। अब जिलाधिकारियों को दिए गए ये निर्देश बताते हैं कि सरकार अपने उस एजेंडे पर तेजी से काम कर रही है।






