मामले में पकड़ा गया आरोपी, फोटो- सोशल मीडिया
UP Police Hapur Viral Video: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक वायरल वीडियो के आधार पर दबिश देने गई पुलिस टीम को स्थानीय महिलाओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। दबिश देने पहुंची पुलिस पर महिलाओं ने अटैक तो किया ही, दो दरोगाओं की वर्दी भी फाड़ दी।
महिलाओं और पुलिस के बीच बहस के बाद हालात इतने बिगड़े कि दो पुलिस अधिकारियों की वर्दी तक फाड़ दी गई। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना की शुरुआत सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से हुई, जिसमें आसिफ नाम का युवक अवैध हथियार लहराते नजर आ रहा था। इस वीडियो की जांच के लिए थाना सिम्भावली की पुलिस टीम रविवार रात वेठ गांव स्थित उसके घर पर दबिश देने पहुंची थी। पुलिस का मकसद आसिफ से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई करना था।
जैसे ही पुलिस आसिफ को पकड़कर ले जाने लगी, परिवार के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। खासतौर पर महिलाओं ने पुलिस टीम को घेर लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं दो दरोगाओं के कॉलर पकड़कर खींच रही हैं और इसी झड़प में दोनों की वर्दी फाड़ दी गई। दरोगा लगातार खुद को छुड़ाने की कोशिश करते रहे, लेकिन महिलाओं का विरोध और भी उग्र होता गया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। जैसे ही यूपी पुलिस को वीडियो और मौके की गंभीरता की जानकारी मिली, भारी फोर्स तैनात कर दी गई और स्थिति को नियंत्रित किया गया। आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया।
इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं सहित कुल छह लोगों पर केस दर्ज किया है। आरोपियों पर पुलिस से मारपीट, वर्दी फाड़ने, सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस अब अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है।
यह भी पढ़ें: बिहार में अमित शाह का ‘ऑपरेशन क्लीन’: विधायकों का पत्ता साफ; MLA की जगह सांसद लड़ेंगे चुनाव
घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई थी, जिसे देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स तैनात किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। प्रशासन ने साफ किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।