
शादी फोटो (सोर्स -इंटरनेट)
Uttar Pradesh Wedding Case : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन अचानक गायब हो गई। मंगलवार की रात करीब 90 लोगों की बारात के साथ दूल्हा सुनील कुमार गौतम बाराबंकी पहुंचा।
परिवार की मौजूदगी में जयमाला, फेरे और अन्य सभी रस्में पूरी हुईं। दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर साथ में डांस भी किया। देर रात तक शादी का माहौल बेहद खुशहाल था, लेकिन अगली सुबह विदाई की तैयारी के दौरान सभी को बड़ा झटका लगा, जब दुल्हन पल्लवी अपने कमरे में नहीं मिली।
शादी के अगले दिन गायाब हुई दुल्हन
सुबह जब परिवार ने पल्लवी को ढूँढना शुरू किया तो शुरुआत में लगा कि वह आसपास ही कहीं होगी। लेकिन कुछ ही देर में खोजबीन बढ़ती गई और घंटों बीत जाने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया। दोनों परिवारों में अफरा-तफरी मच गई। दोपहर तक जब दुल्हन नहीं मिली, तब परिवारों को शक होने लगा कि कहीं पल्लवी किसी के साथ भाग तो नहीं गई।
शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि दुल्हन का किसी युवक से प्रेम संबंध हो सकता है और इसी वजह से वह शादी के बाद रात में ही घर से निकल गई। माना जा रहा है कि परिवार और मेहमानों की भीड़भाड़ और थकान का फायदा उठाकर उसने घर छोड़ दिया।
ये खबर भी पढ़ें : हेलमेट चेकिंग के दौरान पुलिस–व्लॉगर की दोस्ताना बातचीत का वीडियो वायरल, लोगों को आ रहा पसंद
पुलिस कर रही मामले की जांच
इधर दूल्हे का परिवार सदमे में है और उन्होंने दुल्हन के परिवार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि शादी के बाद दुल्हन का इस तरह गायब होना अजीब घटना है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोबाइल लोकेशन, कॉल रिकॉर्ड और घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि पल्लवी के निकलने की दिशा और उसकी गतिविधियों का पता लग सके। फिलहाल दोनों परिवारों में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस जल्द ही दुल्हन का पता लगाने का दावा कर रही है।






