गाजियाबाद में अपराधी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस पर हमला (Image- Social Media)
नई दिल्ली: रविवार को गाजियाबाद में नोएडा पुलिस की टीम पर हमला हो गया। यह हमला उस वक्त हुआ, जब पुलिस की टीम कादिर नाम के वांटेड आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी। इस ऑपरेशन के दौरान, हिंसक भीड़ ने पुलिस पर गोलियां चलाईं और पथराव किया। टीम में शामिल कांस्टेबल सौरभ को गोली लगी और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
पुलिस टीम गाजियाबाद के मसूरी के एक गांव में कादिर के घर उसको गिरफ्तार करने गई थी। जैसे ही छापेमारी शुरू हुई, भीड़ ने उग्र होकर पथराव शुरू कर दिया।
कथित तौर पर भीड़ में शामिल लोगों ने फायरिंग भी की, जिसमें नोएडा के फेज-2 थाने में तैनात कांस्टेबल सौरभ को गोली लग गई। उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमले में सौरभ के अलावा 2-3 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
नोएडा के एक सब-इंस्पेक्टर की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल पहुंचा। अफरातफरी और गोलीबारी के बीच आरोपी कादिर अपने साथियों के साथ मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसको गिरफ्तार कर लिया गया। कांस्टेबल के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Chhatrapati Sambhajinagar: शराब के नशे में धुत युवक का दोस्त से हुआ विवाद, उतारा मौत घाट
बता दें कि मसूरी थाना क्षेत्र में डेढ़ साल पहले भी नोएडा पुलिस पर हमला हुआ था। उस दौरान एक बदमाश को पकड़ने आई पुलिस टीम की स्थानीय युवकों से एक पुलिया पर पहले निकलने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद युवकों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट कर दी। हमले में एक दारोगा की सरकारी पिस्टल भी लूट ली गई थी।