(डिज़ाइन फोटो)
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर की जारचा थाना पुलिस और जिले के विशेष हथियार एवं रणनीति दल (SWAT) की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार सुबह मुठभेड़ के दौरान कथित तौर पर गोकशी के मामलों में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिजनौर जिले के निवासी अरमान, सगीर, हापुड़ के निवासी उमेश और गौतमबुद्ध नगर जिले के निवासी शहजाद के रूप में हुई है।
यहां पढ़ें – महाराष्ट्र की सियासत में चुनाव से पहले आ सकता है भूचाल! बच्चू कडू ने शरद पवार से की मुलाकात
घटना बाबत पुलिस ने बताया कि उपरोक्त चारों ने चार दिन पहले थाना जारचा क्षेत्र के शमशान घाट के पास गोकशी की थी जिससे क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया था। उसने बताया कि इसके बाद से ही चारों आरोपियों की तलाश कर रही थी। अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह आरोपियों की जारचा थाना क्षेत्र में मौजूदगी की सूचना मिली जिसके बाद संयुक्त टीम ने इलाके में नाकाबंदी कर तलाश शुरू की।
ADCP सिंह ने बताया कि खटाना नहर के पास चारों आरोपी एक वैन में आते दिखे। पुलिस ने उनसे रुकने को कहा तो उन्होंने पुलिस दल पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अरमान और उमेश के पैर में गोली लग गई जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होने बताया कि उनके पास से तमंचा, कारतूस तथा गोकशी में प्रयोग होने वाले औजार बरामद किए गए हैं। उन्होंने दावा किया, ‘‘पूछताछ में बदमाशों ने गोकशी की कई वारदातें कबूल की हैं।”
यहां पढ़ें – PM नरेंद्र मोदी पहुंचे केरल, विजयन ने की आगवानी, भूस्खलन प्रभावित वायनाड का करेंगे दौरा
वहीं एडिशनल DCP ने बदमाशों के बारे में जानकरी देते हुए बताया कि चारों शातिर किस्म के गौ तस्कर हैं। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास को खंगालने में भी अब जुट गई है, इसके बाद बदमाशों पर उचीत कार्रवाई की जाएगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)