बच्चू कडू ने शरद पवार से की मुलाकात (फोटो सौजन्य- एक्स-शरद पवार)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की के मद्देनजर सभी पार्टीयों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच, खबर है कि महायुति गठबंधन में शामिल प्रहार जनशक्ती पार्टी के प्रमुख बच्चू कडू ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीर सामने आते ही महाराष्ट्र में सियासी पारा हाई हो गया है।
बच्चू कडू ने पुणे के मोदी बाग स्थित शरद पवार के आवास पर उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीर शरद पवार ने खुद अपने आधिकारिक एक्स पर की है।
प्रहार जनशक्ती पक्षाचे अध्यक्ष बच्चू कडू यांनी पुण्याच्या मोदी बाग येथील निवासस्थानी सदिच्छा भेट दिली. pic.twitter.com/g3ivzeGpND — Sharad Pawar (@PawarSpeaks) August 10, 2024
इससे पहले बीते दिन बच्चू कडू ने अपनी मांगों को लेकर महायुति सरकार को अल्टीमेटम दिया था। बच्चू कडू ने कहा था कि वह महायुति के कामकाज से खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांगों को स्विकार करे नहीं तो वह अपने क्षेत्र तलाश करेंगे। ऐसा कहने से अगले ही दिन उन्होंने शरद पवार से मुलाकात की। इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे है कि बच्चू कडू महाविकास अघाड़ी में शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- महाविकास अघाड़ी में सबकुछ ठीक नहीं! शरद पवार के निर्वाचन क्षेत्र पर कांग्रेस ने ठोका दावा
बच्चू कडू ने सरकार के सामने मांग रखी है कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को तुरंत लागू करें, प्याज की गारंटी पर नाफेड का हस्तक्षेप रोकने, निर्यात प्रतिबंध की अलग नीति बनाने, किसानों की ऋण माफी, अलग घरकुल योजना, अलग स्टॉल नीति का निर्माण, सामाजिक सुरक्षा वजीफा की मांग शामिल है।
बच्चू कडू की ये मांग ऐसे समय आई है, जब राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार ने खुद प्याज निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के कदम को गलती बताया था और इस फैसले से राज्य में लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
पवार ने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध एक गलती थी और इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। प्याज के निर्यात पर दोबारा प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। मैंने केंद्र सरकार को बता दिया है और राज्य सरकार में हम इस बात पर सहमत हैं कि प्याज के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा।”