
ग्रेटर नोएडा में स्कूल जा रहे मासूम पर चढ़ी कार के CCTV फुटेज (फोटो- सोशल मीडिया)
Greater Noida accident news: ग्रेटर नोएडा के अजनारा होम्स सोसाइटी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्कूल जाने की जल्दी में दौड़ रहे एक मासूम छात्र के साथ ऐसा हादसा हुआ जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। अपनी बहन के साथ स्कूल जा रहा यह बच्चा अचानक सड़क पर गिर पड़ा और ठीक उसी वक्त पीछे से आ रही एक कैब उसके ऊपर चढ़ गई। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे देखकर हर कोई सिहर उठा है।
वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चा गेट की तरफ दौड़ रहा था तभी उसका पैर फिसला और वह गिर गया। दुर्भाग्य से उसी समय पीछे से आ रही कैब का अगला पहिया उसके ऊपर आ गया। गनीमत यह रही कि ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दिए और आसपास मौजूद लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए बच्चे को गाड़ी के नीचे से बाहर निकाल लिया। उसे फौरन नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया है कि उसे अंदरूनी और बाहरी चोटें आई हैं, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है।
इस घटना के बाद से पूरी सोसाइटी और अभिभावकों में दहशत का माहौल है। लोगों ने इस हादसे के लिए सोसाइटी की अव्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है। निवासियों का कहना है कि गेट पर अवैध पार्किंग की वजह से रास्ता संकरा हो जाता है, जिससे वाहनों के निकलने की जगह नहीं बचती। गुस्साए लोगों ने बताया कि बिल्डर ने परिसर के अंदर सुरक्षित आवाजाही के लिए कोई स्पष्ट व्यवस्था नहीं की है और न ही वहां स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं। आए दिन यहां ऐसे हादसे होते रहते हैं, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने से बच्चों की जान हमेशा जोखिम में रहती है। निवासियों ने अब सख्ती से स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: BJP के आगे झुके नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी बने बिहार के गृह मंत्री; जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय
फिलहाल घायल छात्र चोटिल होने के कारण स्कूल नहीं जा पा रहा है और घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहा है। वहीं, इस मामले में कोतवाली प्रभारी ने जानकारी दी है कि अभी तक पुलिस को परिजनों की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। उनका कहना है कि जैसे ही शिकायत मिलेगी, मामले की जांच की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर रिहायशी सोसाइटियों में ट्रैफिक नियमों और सुरक्षा मानकों की पोल खोलकर रख दी है। यह हादसा एक चेतावनी है कि अगर समय रहते पार्किंग और स्पीड ब्रेकर जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो भविष्य में कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।






