
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टकराईं आधा दर्जन गाड़ियां
Greater Noida 6 Vehicles Collided One After One: राष्ट्रीय राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। यहां ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर छह से अधिक गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना बंबावड़ गांव के पास घने कोहरे के कारण हुई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ियों को सड़क किनारे हटाया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय एक्सप्रेसवे पर कोहरा इतना घना था कि लगभग 25 मीटर से ज्यादा कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।
सभी वाहन हेडलाइट जलाकर चल रहे थे। विजिबिलिटी कम होने की वजह से सबसे आगे चल रहे वाहन चालक को भ्रम हुआ और उसने अचानक ब्रेक लगा दिया। इसके बाद पीछे से आई करीब आधा दर्जन गाड़ियां एक के बाद एक टकरा गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन सभी यात्री घायल हो गए।
पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एक्सप्रेसवे सुरक्षा टीम क्रेन और एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने सभी गाड़ियों को सड़क के किनारे हटाकर यातायात बहाल किया। इस दौरान घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया और कई को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया।
पुलिस ने बताया कि यह इस साल का पहला हादसा है जो कोहरे के कारण हुआ। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि बंबावड़ गांव के पास घने कोहरे की वजह से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने वाहन चालकों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने, धीमी गति से चलने और फॉग लाइट का प्रयोग करने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें- उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-डंपर की टक्कर में तीन लोगों की मौत, मची अफरा-तफरी
बता दें कि आईएमडी ने आशंका जताई कि 15 दिसंबर तक पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में घने कोहरे की परत छाई रह सकती है। पूर्वी क्षेत्रों में भी सूर्योदय से पहले दृश्यता काफी कम होने की आशंका जताई गई है।






