उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग लेते सीएम योगी
CM Yogi aditya nath: सीएम योगीआदित्यनाथ ने वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ, जो बैठक ली उसका एकमात्र उद्देश्य आगामी कार्यों पर उचित बातचीत की मदद से आम जनता के लिए सही निर्णय लेना था। फिलहाल में बाढ़ की स्थिति, आने वाले पर्व-त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था, ड्रोन परिचालन, हर घर तिरंगा अभियान, बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की जांच की। इस अवसर पर जनपदों के प्रभारी मंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों समेत डीएम और एसपी भी इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे। इस हाई लेवल मीटिंग में बाढ़ प्रभावित इलाकों के अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने, बाढ़ वाले स्थानों में महिलाओं की सुरक्षा, बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराने, पीड़ित लोगों को राहत सामग्री और खाद्य सामग्री वितरित करने, टूटे -फूटे भवन में रह रहे लोगों को बाढ़ शरणालय में शिफ्ट करने, राहत कार्यों के साथ-साथ रेस्कयू के लिए छोटी और मझोली नावों को इस्तेमाल न करने के निर्देश भी इस मीटिंग में दिए गए।
मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किए जाने की बात कही। आयुक्तों को बाढ़ संबंधित रिपोर्ट रोजाना उपलब्ध कराने के आदेश भी दिए गए। पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिवालयों व मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करने, बारिश के मौसम को देखते हुए मंदिर परिसर में कहीं भी विद्युत के तार खुले न हों और साफ-सफाई का भी आदेश दिया।
यह भी पढ़ें: CM योगी ने की गोंडा सड़क हादसे पर मुआवजे की घोषणा, पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं
आने वाली राखी के अवसर पर आगामी 8 अगस्त की सुबह से 9 अगस्त व 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक यूपीएसआरटीसी की बसों व नगरीय बस सेवा की बसों में माताओं-बहनों को निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बसें चलाई जाएंगी। शहरी क्षेत्रों में कहीं भी जाम की स्थिति न होने पाए, इसका उचित ध्यान रखा जाएगा साथ ही राज्य मार्गों व अन्य मार्गों में पेट्रोलिंग के आदेश भी दिए गए।
हर घर तिरंगा अभियान एक राष्ट्रीय अभियान है। इस अभियान से प्रदेश के हर नागरिक जुड़े। इस अभियान में बीते वर्षों में राज्य का प्रदर्शन देश में सबसे बढ़िया रहा है। राज्य में इस वर्ष 4 करोड़ 60 लाख तिरंगा फहराया जाना है। आने वाले 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सरकारी व निजी कार्यालयों, संस्थानों और लोगों के घरों में तिरंगा फहराया जाए।
(एजेंसी इनपुट)