उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो- सोशल मीडिया)
Gonda Accident: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए दुखद सड़क हादसे के मामले में संज्ञान ले लिया है। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। इस सड़क हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हो गई है।
हादसा आज रविवार की सुबह हुआ था जहां पर एक कार अपना बैलेंस खोते हुए सीधे नहर में जा गिरी और इस समय गाड़ी में कुल 15 लोग सवार थे जिसमें 11 की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल है।
जनपद गोण्डा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को ₹05-05 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल… — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 3, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से एक पोस्ट में कहा, “गोंडा जिले में हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। सीएम ने आगे कहा कि उनकी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचानकर उनका शीघ्र अतिशीघ्र समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।”
सीएम योगी ने आगे कहा, “मैं प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं को सद्गति और शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
यह भी पढ़ें:गोंडा में बड़ा सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी कार नहर में गिरी, 11 लोगों की मौत
बता दें ये सड़क हादसा रविवार की सुबह गोंडा के इटिया थोक थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक बोलेरो कार सीधे जाकर नहर में गिर गई। जानकारी के अनुसार कार में 15 लोग सवार थे, जो पृथ्वीनाथ के मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान बेलवा रेहरा मोड़ के पास बोलेरो कार ने अपना बैलेस खो दिया और फिर सीधे जाकर नहर में गिर गई। घटना में अब तक 11 लोगों के मरने की खबर है, जबकि 3 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग मोतीगंज थाना क्षेत्र के सिहागांव के रहने वाले थे।