
हॉस्पिटल के फ्रीजर में मिली बीयर कैन (सोर्स-सोशल मीडिया)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर बुलंद कारनामों की लिस्ट में अव्वल आने के लिए लगातार जुटा हुआ है। पहले पुलिसकर्मियों का कथित तौर पर निर्दोष को फंसाने का वीडियो वायरल हुआ तो अब धरपा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के फ्रीजर में बीयर कैन्स और पानी की बोतलें मिली हैं। जबकि फ्रीजर में केवल वैक्सीन्स रखी जानी चाहिए।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक कितना भी औचक निरीक्षण कर लें। कितनी ही एजवाइजरी जारी कर दें। लेकिन जमीनी स्तर पर सुधार होता हुआ नहीं दिख रहा है। आए दिन कहीं न कीं से कुछ ऐसा सामने आता है जो महकमा-ए-सेहत की किरकिरी करा देता है।
यह भी पढ़ें:- बुलंदशहर की शिकारपुर पुलिस ऐसे बनाती है निर्दोष व्यक्तियों को अपना शिकार, वायरल हुआ वीडियो
बुलंदशहर के खुर्जा इलाके के धरपा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के फ्रीजर में बीयर के कैन और पानी की बोतल की तस्वीरें सामने आने के बाद एक कर्मचारी को निलम्बित कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनय कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि पिछले सोमवार को धरपा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के वैक्सीन फ्रीजर में बीयर की कैन और पानी की बोतलें मिली थीं।
उन्होंने बताया कि नियमत: फ्रीजर में वैक्सीन के अलावा और कोई चीज नहीं रखी जाती और ऐसे में फ्रीजर में बीयर की कैन और पानी की बोतलें मिलना गम्भीर मामला है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद जिला टीकाकरण अधिकारी की रिपोर्ट पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रतिरक्षण अधिकारी हरि प्रसाद को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया तथा उसे निलंबित कर दिया गया है। सिंह ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि फ्रीजर में बीयर की कैन और पानी की बोतल किसने रखी थीं।
यह भी पढ़ें:– मिल्कीपुर सीट को बीजेपी ने बनाया प्रतिष्ठा का सवाल, सीएम योगी ने प्रभारियों को दिया जीत का मंत्र
इससे पहले सोमवार को बुलंदशहर की शिकारपुर पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पुलिसकर्मी एक युवक की कार में अवैध तमंचा रखते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो 21 जुलाई का बताया जा रहा है। वहीं, युवक अमित के पिता ने भी दावा किया था कि उसके बेटे को पुलिस ने जबरदस्ती अवैध तमंचा रखकर फंसाया है।






