आकाश आनंद, मायावती
नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी की दिल्ली में आज यानी रविवार को अहम बैठक होने जा रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बसपा सुप्रीमो मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं। इससे पहले भी उन्होंने एक बार बैठक बुलाकर आकाश आनंद को पार्टी से बाहर कर दिया था, जिसके बाद अम्बेडकर जयंती से पहले हुई बैठक में आकाश की पार्टी में वापसी हो गई।
आज होने जा रही मीटिंग में आकाश आनंद की पार्टी में भूमिका तय हो सकती है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 2027 में उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में आकाश बसपा की कमान संभाल सकते हैं।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की आज एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय बैठक दिल्ली में होने जा रही है, जिसमें पार्टी प्रमुख मायावती आकाश आनंद की भूमिका को लेकर बड़ा फैसला ले सकती हैं। खबरों के मुताबिक, आकाश आनंद की पार्टी में वापसी के बाद उनकी नई जिम्मेदारी तय की जा सकती है, जो बसपा के भविष्य की रणनीति के लिए अहम मानी जा रही है।
बैठक में देश के सभी राज्यों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. उत्तर प्रदेश से जिला अध्यक्षों के साथ-साथ कोऑर्डिनेटर भी शामिल हो रहा हैं। इसके अलावा, नेशनल कोऑर्डिनेटर, जनरल सेक्रेटरी और विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। यह बैठक पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण है। आकाश आनंद को कुछ समय पहले मायावती ने पार्टी से निकाल दिया गया था, लेकिन उनकी हालिया वापसी ने पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह पैदा किया है। मायावती आकाश को युवा नेतृत्व के तौर पर आगे लाकर पार्टी को नई दिशा देना चाहती हैं। उनकी भूमिका को लेकर इस बैठक में चर्चा हो सकती है।
UP के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी, सपा के X अकाउंट पर FIR दर्ज
बसपा के लिए यह मीटिंग ऐसे वक्त में हो रही है, जब पार्टी उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में अपनी खोई जमीन को वापस पाने की कोशिश कर रही है।