सीएम योगी, अमित शाह और केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लखनऊ दौरे के दौरान यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ‘मित्र’ कहकर संबोधित किया, जिसके बाद सियासी गलियारे में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। इसको लेकर अब समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इन्होंने इश्तहार में न लगाया उनका चित्र, उन्होंने किसी और को कह दिया ‘मित्र’!
बीते रविवार को लंबे समय के बाद अमित शाह लखनऊ पहुंचे थे। कार्यक्रम था 60 हजार से अधिक पुलिस भर्ती का नियुक्ति पत्र देना। सभी की नजरें इस ओर टिकी थीं कि लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार यूपी में मंच साझा कर रहे अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बॉडी लैंग्वेज क्या कहती है।
मंच पर अमित शाह बीच में बैठे थे, जबकि उनकी दाईं ओर सीएम योगी और बाएं तरफ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य थे। लगभग घंटे भर के इस कार्यक्रम में अमित शाह कभी दाएं तो कभी बाएं तरफ दोनों नेताओं से बात करते दिखाई दिए।
जब अमित शाह के संबोधन की शुरुआत हुई तो उन्होंने संबोधन में केशव मौर्य को ‘मित्र’ कह कर संबोधित किया। केशव मौर्य को पहली बार अमित शाह ने सार्वजनिक तौर पर ‘मित्र’ कहा, इस दौरान सीएम योगी भी मंच पर मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर अमित शाह का ये संबोधन खूब वायरल हुआ लेकिन इस संबोधन का एक हिस्सा ही लोगों को दिखाया गया जिसमें अमित शाह ने उनको अपना ‘मित्र’ कहा जबकि मित्र कहने के पहले सीएम योगी आदित्यनाथ को अमित शाह ने लोकप्रिय तथा सफल मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया था।
सोनिया गांधी की तबियत फिर बिगड़ी, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती
बता दें कि अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए जिस इश्तहार की बात की दरअसल वो इसी नियुक्ति पत्र वितरण की है। यूपी सरकार की तरफ से दिए गए विज्ञापन में केवल पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर लगी थी। इस विज्ञापन की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।