
कैसे करें हनुमान जी की पूजा (सौ.सोशल मीडिया)
New Year Tuesday Puja 2026: मंगलवार का दिन पवन पुत्र संकट मोचन हनुमान जी की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा विधिवत रूप से करने व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो सकते हैं और जीवन में खुशियां आती है।
नए साल 2026 के पहले मंगलवार यानी 6 जनवरी पर अगर आप वीर हनुमान की विशेष कृपा चाहते हैं या किसी दुर्लभ मनोकामना पूर्ति की इच्छा रखते हैं तो, इस शुभ दिन पर हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। साथ ही राम भक्त को तुलसी की माला, लड्डुओं का भोग और चमेली के तेल का दीपक अर्पित करें। इससे जीवन के सभी संकटों का नाश होगा।
हनुमान जी को मंगलवार का दिन अत्यंत प्रिय माना जाता है। नए साल का पहला मंगलवार इस दिन विशेष महत्व रखता है। इस दिन की गई पूजा और भक्ति से पूरे वर्ष के संकट, भय और बाधाएं दूर होती हैं। हनुमान जी की शक्ति और साहस की प्राप्ति होती है, मानसिक और आत्मिक मजबूती बढ़ती है, और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
यह भी पढ़ें:-‘सकट चौथ’ पूजा का जीवन के सभी संकटों से छुटकारा पाने का क्या है संबंध? कैसे पूरी होंगी मनोकामनाएं?






