गोंडा सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, फोटो: सोशल मीडिया
Gonda Road Accident: गोंडा में रविवार की सुबह मंदिर जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो के नहर में पलट जाने से 11 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई। मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहा गांव के रहने वाले प्रह्लाद गुप्ता अपने परिवार और दोस्तों के साथ बोलेरो से मंदिर जा रहे थे। पारासराय अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव के पास सरयू नहर पुल के नजदीक यह हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बोलेरो से पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर सरयू नहर में गिर गया। हादसा इतना भयावह था कि 15 में से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 4 को सुरक्षित बचा लिया गया।
मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहा गांव के प्रह्लाद गुप्ता अपने परिवार और दोस्तों के साथ बोलेरो गाड़ी में सवार होकर खरगूपुर के प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे। यह हादसा पारासराय अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव में सरयू नहर पुल के पास हुआ, जहां बोलेरो अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरी।
इटियाथोक थाने के प्रभारी केजी राव ने बताया कि बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे। नहर में डूबने से 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
राहगीरों ने जब बोलेरो को नहर में डूबते देखा तो तत्काल पुलिस और ग्राम प्रधान को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सभी शव बाहर निकाले। दुर्घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन महादेव में जिस आतंकी को सेना ने मारा, PoK में निकला उसका जनाजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। प्रशासन को पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का निर्देश भी दिया गया है।